Revolt RV400 BRZ नए और बेहतर डिजाइन के साथ हुई लॉन्च, जानें इसकी कीमत, रेंज और बुकिंग की पूरी प्रोसेस।

Revolt RV400 BRZ: भारत में रिवॉल्ट मोटर्स की इलेक्ट्रिक बाईक सबसे ज्यादा बिकती है। इसी कम्पनी ने अब अपना नया मॉडल Revolt RV400 BRZ को लॉन्च कर दिया है जिसमें काफी अपडेट्स किए गए हैं। साथ ही यह बाईक पांच नए कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है जिसमें लुनार ग्रीन, पैसिफिक ब्लू, डार्क सिल्वर, रेबेल रेड और कॉस्मिक ब्लू कलर शामिल है। रिवॉल्ट आरवी400 के नए मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 1,37,950 है।

Revolt RV400 BRZ की रेंज।

रिवोल्ट मोटर्स ने Revolt RV400 BRZ पेश की है, जिसमें “इनोवेशन, एलिगेंस और अफोर्डेबिलिटी” की टैगलाइन है। यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बिल्ड क्वॉलिटी और ऐस्थेटिक्स पर जोर देती है। RV400 RBZ में 72V 3.24-किलोवाट लिथियम-आयन बैटरी है। यह बैटरी फुल चार्ज होने पर ईको मोड में 150 किमी, नॉर्मल मोड में 100 किमी और स्पोर्ट मोड में 80 किमी की रेंज देती है।

यह भी पढ़ें: Hero Maverick 440 को हीरो ने किया लॉन्च, इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड, जावा, होंडा के बाइक्स से होगा मुकाबला।

Revolt RV400 BRZ का चार्जिंग टाइम।

Revolt RV400 BRZ आरबीजेड इलेक्ट्रिक बाईक केवल 3 घंटों में 0-75 प्रतिशत चार्ज हो जाती है जबकि फुल चार्ज होने में 4.5 घंटे लगते हैं। बेहतर एनर्जी एफिसिएंसी के लिए इसमें रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। इस बाईक में डिजिटल डिस्प्ले देखने को मिलता है जिसमें स्पीड, बैटरी लेवल, राइडिंग मोड और टेंपरेचर की रियल टाइम इन्फॉर्मेशन प्राप्त होती है। इसके साथ ही इस बाईक में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम सहित कई सुविधाएं दी गई है।

Revolt RV400 BRZ की बुकिंग।

एक समय में रिवॉल्ट की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल की मांग काफी अधिक थी। वहीं कुछ समय में मार्केट में काफी कंपनियों द्वारा इलेक्ट्रिक बाईक को लॉन्च किया गया है। ऐसे में रिवॉल्ट ने भी अपने बाईक को अपग्रेड करने का काम कर रही है। इस मोटरसाइकिल का बुक करने के लिए निर्माता कंपनी रिवॉल्ट के आधिकारिक वेबसाइट पर या Revolt नजदीकी डीलरशिप पर जाकर Revolt RV400 BRZ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल को बुक कर सकते हैं।

Join Us

Leave a Comment