Hero Xtreme 125X: हीरो मोटोकॉर्प भारत में टू-व्हीलर मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी में से एक है जिसने मार्केट में एक नई बाईक को लॉन्च किया है। इस बाईक का नाम हीरो एक्सट्रीम 125R है। हीरो वर्ल्ड 2024 इवेंट के दौरान हीरो ने इस बाइक से पर्दा उठाया। इस बाईक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 95 हजार रूपए है। यह बाईक 125 सीसी सेगमेंट में ऑटो मार्केट में एक कड़ा मुकाबला पेश करगी। इस बाइक का मुकाबला TVS Raider से होगा।
Hero Xtreme 125X का लुक।
नई Hero Xtreme 125X में, कंपनी ने एक रेजर-शार्प स्टाइल वाला हेडलैंप अपफ्रंट को शामिल किया है इसके अतिरिक्त इस बाईक में -स्लंग हेडलैम्प LED टर्न इंडिकेटर भी दिया गया है। इसके साथ ही इस बाईक के टॉप पर LED DRLs जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। इस बाईक में स्प्लिट सीट की सुविधा दी गई है और स्पोर्टी लुक के लिए स्पिलिट ग्रैब रेल्स भी मौजूद है।
यह भी पढ़ें: Ultravoilett F77 है सबसे ज्यादा 307KM रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाईक, देखें फ़ीचर्स और कीमत।
Hero Xtreme 125X का इंजन।
इस बाईक में 125 सीसी का सिंगल सिलेंडर ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है जो 8250 rpm पर 11.39 bhp की पावर जनरेट करने का काम करता है। इसके अतिरिक्त इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स भी है। इस बाईक के फ्रंट में 37 mm का टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक फोर्क्स दिया गया है। इस बाइक के ब्रेकिंग की बात करें तो सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए बाईक में सिंगल चैनल और डुएल चैनल ABS जैसी फीचर्स देखने को मिलते हैं।
Hero Xtreme 125X की कीमत।
जिसकी शुरुआती कीमत 99 हजार 500 रूपए है। Hero Xtreme 125X बाईक का फ्रंट व्हील डिस्क ब्रेक से लैस है, जबकि रियर व्हील में ड्रम ब्रेक लगाए गए हैं। बाइक के अलग-अलग वेरिएंट में ब्रेक सिस्टम अलग-अलग हो सकता है।परफॉर्मेंस की बात करें तो Hero Xtreme 125X 5.9 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।
यह भी पढ़ें: एथर फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर का टीजर मार्केट में हुआ जारी, किफायती दाम में मिल रहा बेहतर परफॉर्मेंस।
Xtreme 125X का माइलेज।
इसके अलावा Hero Xtreme 125X 66 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। हीरो एक्सट्रीम 125R को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है जो कि कोबाल्ट ब्लू, फायरस्टॉर्म रेड और स्टैलियन ब्लैक है। इस बाईक के दो वेरिएंट मौजूद हैं जो कि IBS और ABS है। ऐसा उम्मीद है कि यह बाइक 20 फरवरी, 2024 तक आपके निकटतम डीलरशिप पर पहुंच जाएगी। इस बाइक के बारे में ज्यादा जानने के लिए निर्माता कंपनी हीरो मोटर को क्या ऑफिशल वेबसाइट पर यहां क्लिक कर विजिट करें।