Ather Rizta: एथर फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर का टीजर मार्केट में हुआ जारी, किफायती दाम में मिल रहा दमदार फीचर्स।

Ather Rizta: एथर एनर्जी ने अपने आगामी फैमिली स्कूटर के पहले टीज़र का अनावरण किया है, जिसे रचनात्मक रूप से दर्शाया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम कंपनी ने रिज्ता रखा है जिसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी चौड़ा बनाया गया है जो थोड़ी टीवीएस आईक्यूब की तरह दिख रही है। यह स्कूटर साइज के मामले में एथर 450S और एथर 450X से मिलता जुलता है। इन दोनों मॉडलों को 2024 में पेश किया जाना है।

Ather Rizta का बैट्री और पॉवर।

सीईओ तरुण मेहता ने इस बात पर जोर दिया कि आगामी ईवी Ather Rizta की कीमत किफायती होगी, जिससे यह सभी परिवारों के बजट में आ सके। एथर 450S और 450X की तुलना में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्लोरबोर्ड पर काफी जगह दी गई है। इसका रियर व्यू मिरर 450एक्स की तरह ही है जिसके पीछे का हिस्सा सबसे अलग है। इसका लुक काफी दमदार है जिसकी सीट चौड़ी है। इसमें 2.9 kWh बैटरी पैक है जो 5.4 kW का पीक पावर देगा। इसके अतिरिक्त, नया इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहतर प्रदर्शन के लिए लंबी रेंज बैटरी पैक प्रदान करता है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 हुई लॉन्च, शानदार डिस्प्ले, कैमरा और गैलेक्सी AI जैसे एडवांस फ़ीचर्स, खूब हो रही बुकिंग।

Ather Rizta का लॉन्च डेट और कीमत।

Ather Rizta 2024 के अंत या 2025 की शुरुआत में भारतीय बाजार में इस स्कूटर को लाया जाएगा। इस फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत फेम 2 सब्सिडी को मिलाकर लगभग 1.30 लाख रुपये होने की उम्मीद है। इस स्कूटर का डिज़ाइन और कलर ऑप्शन फैमिली स्कूटर के शौकीनों को अपनी ओर आकर्षित करेगी। तरुण मेहता ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि बेहतर परफॉर्मेंस के लिए डिज़ाइन किया गया नया Ather 450X इस रेंज में सबसे दमदार और सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा।

Join Us

2 thoughts on “Ather Rizta: एथर फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर का टीजर मार्केट में हुआ जारी, किफायती दाम में मिल रहा दमदार फीचर्स।”

Leave a Comment