Benelli Tornado 400: प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी Benelli ने अपने नए स्पोर्ट्स बाइक Benelli Tornado 400 लांच किया है। Benelli ने पिछले साल आयोजित हुए EICMA के दौरान Benelli Tornado 400 को पेश किया था। जिसे अब लॉन्च करने को लेकर कंपनी तेजी से तैयारी कर रही है। Benelli इस बाइक को सबसे पहले यूरोप में लॉन्च करेगी।
Benelli Tornado 400 के फ़ीचर्स।
इस बाइक को Benelli ने Benelli Tornado 400 के लाइनअप बाइक्स जैसा ही लुक दिया है। कंपनी द्वारा इस बाइक को एंगुलर, सिमी फेयर्ड और लीन लुक दिया गया है। बाइक को अग्रेसिव लुक देने के लिए कंपनी ने फ्रंट एप्रन पर वर्टिकली स्टैक्ड ट्विन-पॉड एलईडी हेडलैंप लगाया है।इस बाइक में कॉल और मैसेज एक्सेस के लिए ब्लूएटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। यूजर स्मार्ट फ़ोन से कनेक्ट करने के बाद मैप नेविगेट कर सकते है। इस बाइक का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पूरी तरह डिजिटल है। 5-इंच फुल-कलर टीएफटी दिया गया है इसके अलावा इस बाइक में टायर प्रेशर मोनिटर और USB चार्जिंग का भी फीचर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: गूगल की इस फीचर से बचेगा आपका टोल टैक्स, जानिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया।
Benelli Tornado 400 का फ्रेम और ब्रेकिंग।
Benelli Tornado 400 के फ्रेम को ट्यूबलर स्टील के बेस पर बनाया गया है। जिसके रियर में मोनोशॉक और फ्रंट में अपसाइड फ्रंट फोर्क्स सस्पेंशन दिया गया है। बाइक में बेहतर ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 300mm ट्विन डिस्क और रियर में 240mm का सिंगल डिस्क ब्रेक लगाया गया है। स्मूथ ब्रेकिंग के साथ मे ड्यूल चैनल ABS लगाया गया है।
Benelli Tornado 400 का इंजन डिटेल्स।
Benelli Tornado 400 399CC का पॉवरफुल लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन होगा। जो 476 bhp का पावर और 38 Nm का पीक टार्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। बाइक के बेहतर परफॉर्मेंस के लिए बेनेली ने इसमें स्लिपर क्लच, टॉर्क असिस्टेड के साथ 6 गियर वाला गियर बॉक्स दे रखा है। बाजार में यह बाइक KTM RC 390, यामाहा R3, कावासाकी निंजा 400 को कड़ी टक्कर देगी। इस बाइक के कीमत की बात करें तो Benelli ने इससे रिलेटेड कोई घोषणा नही की है। पर अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 3 लाख के लगभग हो सकती है।