New Jawa 350: जनवरी 2024 में हैचबैक और एसयूवी के साथ अन्य बाइक्स की लॉन्चिंग हो रही है जिसकी वजह से यह महीना व्हीकल मार्केट के लिए काफी रोमांचक महीना है। वहीं जावा कंपनी ने भी अपनी New Jawa 350 को लॉन्च किया है। इस बाईक को कम्पनी द्वारा नए फ्रेम पर तैयार किया गया है जिसमें नया कलर स्कीम उपलब्ध है।
New Jawa 350 की कीमत।
कंपनी ने New Jawa 350 को एक ही वेरिएंट में पेश किया है, जो 2.14 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है। यह ऑरेंज कलर में उपलब्ध है और बेहतर कैरेक्टर के लिए कंपनी द्वारा इसके इंजन को बदल दिया गया है। इस बाईक को रेट्रो लुक में तैयार किया गया है। इसके लिए इस बाईक में गोल हेडलाइट, क्रोम टैंक, आगे और पीछे फुल फेंडर और बहुत सारे क्रोम वर्क किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: OLA से पहले Ather की नई इलेक्ट्रिक बाईक होगी लॉन्च, जानिए कब होगी लॉन्च।
New Jawa 350 का इंजन स्पेसिफिकेशन।
कम्पनी की New Jawa 350 में मजबूत बैटरी पैक दिया गया है और इसमें लिक्विड -कूल्ड तकनीक पर आधारित 331 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है। यह दमदार इंजन 22 बीएचपी की पावर और 28 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके बेहतर परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने इसमें स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिए हैं।
New Jawa 350 के फीचर्स।
New Jawa 350 में 18 इंच के फ्रंट और 17 इंच के रियर व्हील दिए गए हैं। इसके साथ ही इस बाईक में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क, डुअल रियर शॉक्स, डुअल-चैनल एबीएस के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। न्यू जावा 350 बाईक का वजन 194 किलोग्राम का है। वहीं कम्पनी इसमें 178 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस ऑफर करती है। न्यू Jawa 350 में एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित 349 सीसी का इंजन है। यह बाईक मार्केट में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और बुलेट 350 को टक्कर दे रही है।