Tata Punch EV: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी में से एक टाटा ने अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक कार Tata Punch EV का लॉन्च डेट अनाउंस कर दिया है। यह इलेक्ट्रॉनिक कर टाटा की चौथी और New-GEN 2 EV आर्किटेक्ट पर आधारित टाटा मोटर्स की पहली इलेक्ट्रिक कार है। Tata Punch EV में फॉक्स सिल्वर स्किड प्लेट, फ्रंट बम्पर और स्प्लिट हेडलैंप सेटअप दिया गया है। टाटा मोटर्स की ओर से अनाउंस डेट के अनुसार इस कार को इसी महीने के 17 तारीख को लांच किया जाएगा।
Tata Punch EV का पॉवर परफॉर्मेंस।
Punch EV में लगा मोटर 129 PS तक का मैक्सिमम पावर दे सकता है। इस कर की चार्जिंग की बात करें तो 7.2kW से 11kW एक फास्ट चार्जर का सपोर्ट मिलता है ऑन बोर्ड चार्ज और डीसी फास्ट चार्जिंग के लिए 150kW तक का सपोर्ट मिलेगा। टाटा की यह अपकमिंग कर सिर्फ 10 मिनट में चार्ज होकर 100 किलोमीटर का और फुल चार्ज होने के बाद 300 से लेकर 400 किलोमीटर तक का रेंज देगी। acti.ev बेस्ड इस कार में रियर व्हील ड्राइव, फॉरवर्ड व्हील ड्राइव के साथ फोर व्हील ड्राइव का ऑप्शन मिलेगा।
यह भी पढ़ें: SVITCH CSR 762 Electric Bike, 190km रेंज और साथ ही 120km/h की टॉप स्पीड में हुई लांच।
Tata Punch EV के फ़ीचर्स।
इस कर के फीचर्स की बात करें तो Tata Punch EV 10.25 इंच का टच स्क्रीन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360 डिग्री कैमरा, लेदर सीट, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, ऑटोमेटिक होल्डर के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, सनरूफ, वेंटीलेटेड सीट, कनेक्टेड कार तकनीक और और नया आर्केड.ईवी जैसे एडवांस फीचर्स के साथ लैस होगा।
Tata Punch EV की कीमत और बुकिंग।
टाटा के इस अपकमिंग कार की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 10 से 13 लाख के बीच हो सकती है। अगर आप Tata Punch EV को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ₹21000 टोकन अमाउंट के साथ बुकिंग करनी होगी। इस कार की बुकिंग टाटा के ऑफिशियल लीडरशिप के अलावा acti.ev प्लेटफार्म से की जा सकती है कुछ दिन पहले टाटा ने इस कार का टीजर जारी किया था जिसमें कार के एक्सटीरियर को देखा जा सकता है।