Raptee Electric Bike: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कई नए प्लेयर्स इस फील्ड में आ रहे हैं। ओला, एथर, बजाज और हीरो जैसी कम्पनी इस सेगमेंट में लगातार अपना योगदान दे रही है, वहीं नए स्टार्टअप कंपटीशन को तेज कर रहे हैं। तमिलनाडु ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के दौरान, चेन्नई स्थित इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी Raptee ने अपनी नई Raptee Electric Bike को पेश किया, जिसे दुनिया की पहली हाई-वोल्टेज इलेक्ट्रिक बाइक बताया गया है।
Raptee Electric Bike के बनेंगे एक लाख यूनिट।
Raptee Electric Bike बनाने वाली कंपनी रैप्टी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर फील्ड में नई है, लेकिन इसके प्लांस काफी मजबूत हैं। चेन्नई शहर में कम्पनी ने 4 एकड़ क्षेत्र में अपना पहला फैक्ट्री स्थापित किया और शुरुआत में 85 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा। इसमें वाहनों के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर के साथ आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। कम्पनी द्वारा एक योजना तैयार किया गया है जिसमें प्रति वर्ष 1 लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन किया जायेगा। इसमें एक डेडिकेटेड बैटरी पैक असेंबली लाइन भी होगा।
यह भी पढ़ें: Scooter CNG Kit अपने स्कूटर में लगवाए, अब 1 किमी चलने पर मात्र 70 पैसे होंगे खर्च, जाने कितना आएगा लागत।
Raptee Electric Bike की बॉडी और लुक।
Raptee Electric Bike में ट्रांसपेरेंट बॉडी है जो बाईक के अंदर के मैकेजिनिज़्म को दिखाता है। इस बाईक की लुक अन्य बाईक की लुक से काफी अलग है और इसकी मजबूती भी काफी अच्छी है। यह बाईक स्पोर्टी लुक और डिज़ाइन के साथ इसमें स्प्लिट सीट दिया गया है। इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी मैकेनिज़्म को बाइक के फ्यूल टैंक के निचले हिस्से में रखा गया है, जो ग्लास की वजह से दिखाई भी देता है। वहीं चार्जिंग पोर्ट को फ्यूल टैंक के उपर की ओर रखा गया है।
Raptee Electric Bike की स्पीड और चार्जिंग टाइम।
कम्पनी के अनुसार Raptee Electric Bike सिंगल चार्ज में 150 किमी की रेंज देगी। 135 किमी/घंटे की टॉप स्पीड के साथ पिक–अप के संबंध में इसका कोई टक्कर नहीं है। यह बाईक केवल 3.5 सेकंड में 0 से 60 किमी/घंटा की गति पकड़ लेती है। इस बाईक को किसी भी CCS2 चार्जिंग स्टेशन पर चार्ज किया जा सकता है, जो केवल 15 मिनट में चार्ज होने के बाद 40 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। इसकी बैटरी महज 45 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाती है।
यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन के कीमत में खरीदें यह बजट फ़्रेंडली स्कूटर, फिर नही मिलेगा मौका, देखें कीमत।
कम्पनी द्वारा Raptee Electric Bike को इसी साल अप्रैल के महीने में लॉन्च किया जायेगा। कम्पनी द्वारा पहला प्रोडक्शन रेडी मॉडल तैयार कर लिया गया है जिसे तमिलनाडु समिट में दिखाया गया था। कंपनी अपने प्रोडक्शन और अन्य नेटवर्क के बारे में पूरी तरह से तैयार है। हालांकि लॉन्च से पहले Raptee Electric Bike की कीमत के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। रैप्टी 2019 से इस इलेक्ट्रिक बाइक पर काम कर रही है। इस इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप निर्माता कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।