Vivo Y28 5G: देश की बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों में से एक Vivo नए फोन फोन के लॉन्च की तैयारी में है या फोन अफॉर्डेबल 5G स्मार्टफोन फोन होगा। Vivo की ओर से लांच होने वाले स्मार्टफोन का नाम Vivo Y28 5G है। यह स्मार्टफोन Vivo Y27 का अपग्रेड वर्जन है। इस फोन के OS की बात करें तो एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड FunTouch OS 13 को सपोर्ट करता है।
Vivo Y28 5G का कैमरा।
Vivo Y28 5G के रियल में दो कैमरे लगे हैं जिसमें मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 के साथ आता है और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है जो f/1.2 अपर्चर के साथ आता है। इसके सेल्फी और वीडियो कॉलिंग वाले कमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़ें: बुलेट को टक्कर देने नए लुक में Jawa-Yezdi बाइक्स मार्केट में मचा रही धूम, जाने इन बाइक्स के बारे में।
Vivo Y28 5G के फ़ीचर्स।
वीवो Y28 5G 6.56 इंच आईपीएस डिस्प्ले के साथ आता है जो एचडी प्लस रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है इस फोन के स्क्रीन में 296ppi की स्क्रीन डेंसिटी मिलती है। यूजर्स के स्मूथ स्क्रीन एक्सपीरियंस के लिए इस मोबाइल फोन का स्क्रीन में 90Hz के स्क्रीन रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। इस स्मार्टफोन के बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mAh का बैटरी लगा है जो 15 वॉट Type-C चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन को अनलॉक करने के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट किया गया है।
Vivo Y28 5G का प्रोसेस और रैम।
Vivo Y28 5G में वीवो द्वारा बेहतर परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक का Dimensity 6020 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। जो Mali G57 GPU के सपोर्ट के साथ आता है। यह फोन 128GB स्टोरेज और अलग-अलग वेरिएंट में 4GB 6GB और 8GB LPDDR4X रैम के साथ आता है, रैम को वर्चुअल 8GB तक एक्सटेंड किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: BSNL Bharat Fiber ऑफर में 3 महीने तक मिलेगा 60 Mbps स्पीड का मुफ्त इंटरनेट, साथ ही OTT का सब्सक्रिप्शन।
Vivo Y28 5G की कीमत।
वीवो Y28 5G की शुरुआती कीमत 13999 है। यह फोन 4GB 6GB और 8GB रैम वाले तीन वेरिएंट्स में आता है। जिनकी कीमत 13999, 15999 और 16999 है। आर्डर करते समय एसबीआई या आईडीएफसी का कार्ड उसे करने पर ग्राहक को ₹1500 का डिस्काउंट कैशबैक के रूप में मिलेगा। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट से इस फोन को आप यहां क्लिक कर ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं।