B.Ed 4 Year Course: अगर आप B.Ed करने की सोच रहे हैं तो यह ख़बर आपके लिए है। B.Ed कोर्स को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। वर्तमान में चल रहे 2 वर्षीय स्पेशल B.Ed कोर्स को बंद करने का फैसला लिया गया है। इसके बाद B.Ed के लिए B.Ed 4 Year Course को लागू किया जाएगा। ऐसे में सत्र 2024-2025 के बाद जो भी व्यक्ति B.Ed करने की सोच रहे हैं उन्हें 4 वर्षीय B.Ed कोर्स में नामांकन लेना होगा।
B.Ed 4 Year Course हुआ लागू।
देश भर के विभिन्न शैक्षिक संस्थान में स्पेशल बीएड कोर्स को मान्यता भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा दिया जाता है। ऐसे में दो वर्षीय स्पेशल B.Ed कोर्स को समाप्त कर B.Ed 4 Year Course को प्रभाव में लाने के लिए भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा निर्णय लेने के बाद इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया गया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा जारी नई शिक्षा नीति 2020 के तहत 2 वर्षीय बीएड कोर्स को पूरी तरह समाप्त कर 4 वर्षीय B.Ed कोर्स को लागू करने की बात कही गई है।
यह भी पढ़ें: Bhagalpur-Delhi Tejas Express का होने जा रहा परिचालन, देखें रुट और टाइमिंग।
सिर्फ B.Ed 4 Year Course में नामांकन।
देश भर में लगभग 1000 से अधिक संस्थाएं हैं जहां स्पेशल बीएड कोर्स कराई जाती है। भारतीय पुनर्वास परिषद के सचिव विकास त्रिवेदी की ओर से जारी सर्कुलर में लिखा गया कि न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 के तहत NCTE (नेशनल कौंसिल ऑफ़ टीचर एजुकेशन) ने 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड B.Ed कोर्स का प्रावधान कर रखा है। जिसको ध्यान में रखते हुए 2 वर्षीय स्पेशल B.Ed कोर्स को समाप्त कर B.Ed 4 Year Course को संचालित करने का फैसला लिया गया है। आने वाले सभी सत्रों में सिर्फ 4 वर्षीय बीएड कोर्स के लिए ही नामांकन लिया जाएगा।
Good morning Bete kya