Hero Vida V1: हीरो कम्पनी द्वारा निर्मित इलेक्ट्रिIक स्कूटर या पेट्रोल युक्त बाईक की मांग भारत में काफी है। वहीं हीरो ने एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया था जिसे भारत में काफी पसंद किया गया है और उसका नाम Hero Vida V1 है। यह स्कूटर काफी अच्छी रेंज देती है और इसमें कई फीचर्स देखने को मिलते हैं। हीरो कम्पनी विगत कई वर्षों से इलेक्ट्रिक स्कूटर क्षेत्र में लगातार योगदान दे रही है। वहीं इंडियन मार्केट में उनके तरफ से अच्छी रेंज वाले काफी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए गए हैं जिसकी कीमत काफी कम है। वहीं हीरो की एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो अच्छी रेंज, रफ्तार और लुक के साथ है।
Hero Vida V1 की रेंज और टॉप स्पीड।
वर्ष 2022 में हीरो कंपनी की ओर से Hero Vida V1 Electric Scooter को लॉन्च किया गया था जिसके अभी तक दो वेरिएंट लॉन्च हो चुके हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.4 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक है जो स्कूटर को 145 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ एक फास्ट चार्जर भी दिया जाता है जो 75 मिनट में इसकी बैटरी को फुल चार्ज कर देती है। इस स्कूटर में एक शक्तिशाली 6 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर है, जो 85 किलोमीटर प्रति घंटे तक की शानदार गति प्रदान करती है।
यह भी पढ़ें: MG Comet EV देश की सबसे सस्ती प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार है, जिसकी 230 किमी की है रेंज, देखें फ़ीचर्स और कीमत।
Hero Vida V1 के स्पेसिफिकेशन।
हीरो की Hero Vida V1 Electric Scooter में कई सारे शानदार फीचर्स मौजूद हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 7 इंच की टच स्क्रीन क्रूज कंट्रोल, तू वे थ्रोटल, एसओएस अलर्ट, OTA अपडेट, एंटी थेफ्ट अलार्म सिस्टम जैसे कई और शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का सबसे खास फीचर यह है कि यह मात्र 70 से 75 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। हीरो की शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानने के लिए आप हीरो के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर विशेष जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Hero Vida V1 पर मिलेगी सब्सिडी।
दिल्ली सरकार ने हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक वाहन नीति को मार्च 2024 तक बढ़ा दिया है। हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर इस नीति के अनुरूप है, जो इसे पर्याप्त लाभ के लिए पात्र बनाता है। 40 हजार तक की सब्सिडी के साथ, Hero Vida V1 Electric Scooter के लिए रजिस्ट्रेशन फीस और रोड टैक्स नहीं देना होगा जिससे इसकी कुल कीमत काफी कम हो जाती है। दिल्ली में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग लगातार बढ़ रही है। इस स्कूटर की कीमत बेंगलुरु में 1.60 लाख रुपए और वहीं दिल्ली में 1.09 लाख रूपए है।
Yes 9910715288
Hi hero vida
Want to ride the e scooter Hero Veda 1.
Kament
Hamen bhi lena hai kaise milega subsidy wala
Subsidy kaise milegi
Has it launched in vadodra Gujarat. Can i get test ride, on roal cost in Vadodra.