Fame 3 Subsidy: इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए चल रहे प्रयासों में, भारत सरकार लगातार नई सब्सिडी और प्रोत्साहन पेश कर रही है। इसका उद्देश्य लोगों को इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने के लिए प्रेरित करना है, जिससे पेट्रोल और डीजल जैसे ईंधन पर निर्भरता कम हो सके। वहीं सरकार की और से दी गई फेम-2 सब्सिडी का समापन हो गया है और सरकार Fame 3 Subsidy शुरू करने की तैयारी कर रही है। इसमें सरकार ने कहा है कि पिछले बार की तुलना में इस सब्सिडी प्लान में तिगुना पैसा निवेश का विचार किया है।
Fame 3 Subsidy में महिलाओं को अधिक लाभ।
फेम–2 सब्सिडी के समापन के बाद भारत सरकार द्वारा Fame 3 Subsidy को पेश किया जा रहा है जो पिछली बार की तुलना में अच्छा होगा। इस फेम–3 सब्सिडी में विभिन्न प्रकार के ट्रांसपोर्ट और व्हीकल देखने को मिलेंगे जिसपर सब्सिडी का लाभ उठाया जा सकता है। Fame 3 Subsidy के अंतर्गत इलेक्ट्रिक ट्रक और ट्रैक्टर पर भी छूट मिलेगी। इसके अतिरिक्त, फेम-3 पॉलिसी के ड्राफ्ट में महिलाओं के नाम पर पंजीकृत इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अतिरिक्त दस प्रतिशत सब्सिडी का प्रस्ताव है।
यह भी पढ़ें: होंडा की पहली इलेक्ट्रिक बाईक होने जा रही लॉन्च, 150 किमी की होगी इसकी रेंज, देखें फीचर्स।
Fame 3 Subsidy सभी वाहनों पर।
जैसा कि CNBC आवाज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में बताया गया है, भारत सरकार Fame 3 Subsidy में अपने खर्च को तीन गुना करने की तैयारी में है। इससे लोगों को नए लेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर अधिक छूट मिलेंगे। एक तरफ जहां फेम–2 में 10 हजार करोड़ रूपए का फंड रखा गया था वहीं दूसरी ओर फेम–3 में 33 हजार 240 करोड़ रूपए का प्रस्ताव रखा गया है।
इस बार करीबन सभी तरह के इलेक्ट्रिक व्हीकल पर फेम–3 सब्सिडी का लाभ देखने को मिलेगा।
Fame 3 Subsidy के तहत मिलने वाला छूट।
ड्रॉफ्ट पॉलिसी के अनुसार शहर, इंट्रा-सिटी, मेट्रो फीडर के लिए 40 लाख इलेक्ट्रिक बसों को सब्सिडी प्रदान करने को योजना बनाई गई है। इस योजना के तहत इलेक्ट्रिक ट्रक के लिए 15 हजार रुपये प्रति किलोवाट या वाहन लागत का 20 प्रतिशत की सब्सिडी का लाभ मिलेगा। इसी तरह ई-ट्रैक्टर के लिए 15 हजार रुपये प्रति किलोवाट या वाहन लागत का 30 प्रतिशत की सब्सिडी का लाभ होगा। इस पॉलिसी के आने से नया इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदना और आसान हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: नैनो से भी छोटी इलेक्ट्रिक कार जो सिंगल चार्ज में देगी पूरे 235 किमी की रेंज, देखें कीमत और इसके फ़ीचर्स।
इस योजना से इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा।
वर्तमान समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल एक अच्छा विकल्प बन गया है। आज कल के इलेक्ट्रिक व्हीकल काफी एडवांस, प्रीमियम, किफायती है जिसकी परफॉर्मेंस भी काफी अच्छी है। इंडियन इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में काफी तेजी से विकास हो रहा है और लोगों में भी इसके खरीदने को लेकर उत्सुकता है। लोगों को इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओर आकर्षित करने के लिए सरकार की ओर से भी नए नए प्लान लाए जा रहे हैं। फेम-2 के तहत मिलने वाले छूट के बारे में जानना चाहते हैं तो आप ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
Two wheeler ev par bhi fame3 subsidy milegi kya? Or kitni milegi