Jio Family Recharge: हाई स्पीड इंटरनेट के संबंध में हाल ही में एलन मस्क की ओर से घोषणा की गई जिसके लिए उन्होंने एक सेटेलाइट भी लॉन्च की है। वहीं जियो के तरफ से भी इसके संबंध में तैयारी की जा रही है। जियो की ओर से सेटेलाइट लॉन्चिंग को लेकर काम चालू है। इसके साथ ही जियो काफी नए प्लांस ला रहे हैं जिसमें यूजर्स को फ्री इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। जानकारी के लिए आपको बता दें जिओ फैमिली रिचार्ज प्लान के साथ में मोबाइल पर रिचार्ज के साथ ऐड-ऑन नंबर मिलते हैं जिस पर फ्री कॉल और इंटरनेट की सुविधा मिलती है।
Jio Family Recharge: 996 का प्लान।
जियो की ओर से 996 रूपए का Jio Family Recharge लाया गया है जो यूजर्स को कई लाभ प्रदान करता है। इसमें एक नंबर के लिए बिल का भुगतान करने पर तीन ऐड ऑन सिम मिल रहे हैं। ब्रेकडाउन के अनुसार इसमें एक सिम के लिए केवल 249 रूपए महीना देना है जिसमें 115GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 5G डेटा दी जा रही है। इसके अलावा यूजर्स को नेटफ्लिक्स और अमेज़ॅन प्राइम का भी सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: मार्केट में अबतक की सस्ती इलेक्ट्रिक बाईक हुई लॉन्च, मिलेगा 150 Km का रेंज, जाने फीचर्स और कीमत।
Jio Family Recharge: 897 का प्लान।
वहीं 897 वाले Jio Family Recharge में जिओ की ओर से यूजर्स को 110GB डेटा प्रदान किया जाता है जिसमें एक सिम पर केवल 299 रूपए महीने देना होता है। इस प्लान में तीन सिम कार्ड दिए जाते हैं जिसपर कॉलिंग और डाटा की सेवा प्रदान की जाती है। इस विचार से यह एक अच्छा विकल्प सिद्ध हो सकता है।
Jio Family Recharge: 798 का प्लान।
साथ ही Jio Family Recharge प्लान 798 रूपए का भी है जिसमें कई सुविधा दी गई है। हालाँकि इस प्लान में दो नंबर इस्तेमाल के लिए मिलते हैं। साथ ही इसमें 105 जीबी डाटा भी दिया जा रहा है जिसमें 2 नंबर पर आप कॉलिंग और डाटा का आनंद ले सकते हैं। इसका मतलब है कि आपको प्रत्येक नंबर के लिए 399 रुपये का भुगतान करना होगा। इस प्लान की मांग सबसे अधिक है जो कम कीमत में अच्छे ऑफर्स चाहते हैं। जिओ फैमिली रिचार्ज प्लान के बारे में अधिक जानने के लिए आप यहाँ क्लिक कर जिओ के आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।