FUELL Fluid Electric Bike ने इन दिनों अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक, फ्लुइड-2 और फ्लुइड-3 को मार्केट में लॉन्च किया है, जिसकी मुख्य फीचर्स इसकी बेहतरीन रेंज है। इस E-बाइक की टॉप मॉडल की रेंज 362 किमी है, जो बाकी इलेक्ट्रिक बाइक्स से बहुत ही अधिक है। यह 7 स्पीड के साथ ऑटोमेटिक गियर बॉक्स में आता है और इसमें अन्य उच्च स्तर की विशेषताएं भी हैं।
FUELL Fluid Electric Bike की मुख्य फीचर्स
FUELL Fluid Electric Bike, Fluid 2 और Fluid 3 बाइक के फीचर्स में बहुत सी समानता देखने को मिलती है, परंतु यदि रेंज की बात की जाए तो Fluid 3 की रेंज 177 Km है तो वही Fluid 3S की रेंज 326 Km है जो 2 बैटरी के होने से संभव है। Fluid-3 ई-बाइक में 1,000 W की 51.8V बैटरी है। दोनों मॉडल्स में टेक्ट्रो के हाइड्रोलिक ब्रेक डाले गए हैं और गेट्स कार्बन बेल्ट का प्रयोग किया गया है, जिसमे किसी भी मेंटेनेंस की जरूरत नहीं है।
FUELL Fluid Electric Bike में एप्लिकेशन की क्षमता
इसके साथ ही, FUELL Fluid Electric Bike में एप्लिकेशन भी है। जो यूजर्स को ऐप के माध्यम से विभिन्न अपडेट्स मिलते हैं, जिसमें बाइक के सिस्टम में हुए किसी खराबी की सूचना भी नोटिफिकेशन के माध्यम से शामिल है। जिसके माध्यम से यूजर्स अपनी बाइक को ट्रैक और लॉक भी कर सकते हैं, साथ ही पूरे राइडिंग डेटा और यूसेज के डेटा भी प्राप्त कर सकते है।
FUELL Fluid Electric Bike की गति
यदि FUELL Fluid Electric Bike की टॉप स्पीड की बात की जाए तो Fluid-2/Fluid-3 मॉडल्स में स्पीड 25 किमी/घंटा है, तो वही 2S और 3S मॉडल्स में 45 किमी/घंटा है। इसमे विशेष रूप से स्पीड और रेंज पर ध्यान दिया गया है जिससे कि एस वेरिएंट के लिए युजर्स को रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस की जरूरत हो सकती है।
FUELL Fluid Electric Bike की मूल्य
FUELL की यह नई इलेक्ट्रिक बाइक कई रंग में उपलब्ध हैं। यदि कीमत की बात करें तो Fluid 2 और 2S की कीमत 3999 डॉलर यानी भारतीय रुपए में लगभग 3,27,000 रुपये है, तो वही Fluid 3 और 3S की कीमत 3699 डॉलर मतलब की भारतीय रुपए में लगभग 3,02,000 रुपये है। इन बाइक्स को फिलहाल तो अमेरिका और यूरोप के लिए उपलब्ध कराया गया हैं, जिनकी डिलीवरी जुलाई में शुरू होने की आशा है। FUELL Fluid Electric Bike के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते है।