FUELL Fluid Electric Bike: FUELL ने हाल ही में अपने लेटेस्ट इलेक्ट्रिक बाइक, फ्लुइड-2 और फ्लुइड-3 को मार्केट में उतारा है जिसकी विशेषता इसकी रेंज है। इस बाईक के संबंध में कम्पनी ने कहा है कि टॉप मॉडल ई–बाईक की रेंज 362 किमी है जो अन्य इलेक्ट्रिक बाइसाइकिल की तुलना में ज्यादा है। इसमें 7 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स देखने को मिल जाते हैं और साथ ही इसमें अन्य फीचर्स भी हैं।
FUELL Fluid Electric Bike की रेंज।
FUELL Fluid Electric Bike, Fluid 2 और Fluid 3 बाइक के फीचर्स ज्यादातर समान हैं लेकिन कुछ अंतर मौजूद हैं। Fluid 3 की रेंज 177 किमी जबकि Fluid 3S की रेंज 326 किमी है जो दो बैटरी से मुमकिन है। Fluid-3 ई बाइक में सिंगल 1,000 W की 51.8V बैटरी देखने को मिलती है और इन बाईक में एल्यूमीनियम के फ्रेम का उपयोग किया गया है। दोनों मॉडलों में टेक्ट्रो के हाइड्रोलिक ब्रेक की सुविधा दी गई है। इसमें गेट्स कार्बन बेल्ट का इस्तेमाल किया गया है जिसके बारे में कहा गया है कि यह किसी तरह का मेंटेनेंस भी नहीं मांगती है।
यह भी पढ़ें: बजाज एक और दमदार Electric स्कूटर करने जा रहा लॉन्च!
FUELL Fluid Electric Bike में एप्प का सपोर्ट।
इसके अतिरिक्त इस FUELL Fluid Electric Bike में ऐप सपोर्ट देखने को मिलता है। यूजर कंपेनियन ऐप में कई तरह के नोटिफिकेशन मिलते हैं। वहीं बाईक के सिस्टम में खराबी आने का भी नोटिफिकेशन मिल जायेगा। साथ ही इसकी मदद से यूजर अपनी बाईक को लोकेट कर सकता है। वहीं इसकी मदद से यूजर अपने बाईक को लॉक या अनलॉक किया जा सकता है। इसके अलावा, राइडिंग डेटा और यूसेज आदि के बारे में भी डेटा मिलता है।
FUELL Fluid Electric Bike की स्पीड।
FUELL Fluid Electric Bike के टॉप स्पीड के बारे में बात करें तो Fluid-2/Fluid-3 की टॉप स्पीड 25 किमी प्रतिघंटा जबकि 2S और 3S मॉडल्स की टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रतिघंटा है। गौरतलब है कि एस वेरिएंट में स्पीड और रेंज पर विशेष ध्यान दिया गया है। ऐसा कहा गया है कि इसके लिए रजिस्ट्रेशन के साथ ही इंश्योरेंस की जरूरत हो सकती है।
यह भी पढ़ें: किया लॉन्च किया छोटा इलेक्ट्रिक कार, देगा 200 किमी का रेंज और मात्र 40 मिनट में होगी चार्ज।
FUELL Fluid Electric Bike की कीमत।
FUELL कम्पनी की ओर से FUELL Fluid Electric Bike, Fluid 2 और 3 इलेक्ट्रिक बाईक के लिए कई कलर वेरिएंट दिए गए हैं। इन इलेक्ट्रिक बाईक के कीमत की बात करें तो इसके Fluid 2 और 2S की कीमत 3999 डॉलर जो लगभग 3,27,000 रुपये है। वहीं Fluid 3 और 3S की कीमत 3699 डॉलर जो लगभग 3,02,000 रुपये है। इन बाइक्स को फिलहाल अमेरिका और यूरोप में रिलीज किया जाना है, जिनकी डिलीवरी जुलाई में शुरू होने की उम्मीद है। FUELL Fluid Electric Bike बारे में अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर विकसित कर सकते हैं।