TATA Noisy Boy Cycle: आज के आधुनिक युग में बहुत सारी कंपनियों द्वारा नए फीचर्स से लैस बेहतरीन साइकिल को लॉन्च कर रही है। इसी बीच टाटा इंटरनेशनल की सहायक कंपनी स्ट्राइडर साइकिल्स की ओर से TATA Noisy Boy Cycle की लॉन्चिंग हुई है जिसकी शुरुआती कीमत 12 हजार 995 रूपए है। इस साइकिल को इस तरह तैयार किया गया है कि इसे हर आयु के लोग इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसकी लॉन्चिंग के दौरान कंपनी के बिजनेस हेड राहुल गुप्ता द्वारा यह कथन दिया गया कि टाटा की इस TATA Noisy Boy Cycle को तैयार करने में कई बारीकियों पर ध्यान दिया गया है। उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक सामग्रियों और विनिर्माण तकनीकों का उपयोग करके, हम यह सुनिश्चित करते हैं कि प्रत्येक बाइक बेजोड़ प्रदर्शन और स्टेबिलिटी प्रदान करे।
यह भी पढ़ें: टाटा लेकर आ रहा है Punch का इलेक्ट्रिक अवतार, देखें फीचर्स और इसकी कीमत।
TATA Noisy Boy Cycle में लगा है BMX हैंडलबार।
कॉन्टिनो नॉइज़ बॉय साइकिल में बीएमएक्स सवारी के लिए, इस साइकिल को तैयार करने में बीएमएक्स हैंडलबार और 360-डिग्री फ्रीस्टाइल रोटर को शामिल किया गया है जो सवारों को बेहतर नियंत्रण उपलब्ध कराता है जो एक सुरक्षित सवारी की पुष्टि करता है।
TATA के इस साईकल की कीमत।
एडवेंचर और प्रति गुरुत्व प्रदर्शन के लिए यह नॉइज़ बॉय बीएमएक्स काफी कारगर साबित हो सकता है। यह नॉइज़ बॉय बीएमएक्स देखने में काफी आकर्षक है। TATA Noisy Boy Cycle बीएमएक्स साइकिल की लॉन्चिंग के दौरान ही इसके खरीदारी पर ऑफर के बारे में भी बताया गया है। इसके खरीदारी कर स्ट्राइडर साइकिल्स कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 4 हजार 335 रुपये और अमेज़न शॉपिंग ऐप पर और 3 हजार 500 रुपये का ऑफर दिया जा रहा है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह छूट सीमित अवधि के लिए है।