Whatsapp Animation Avtar: WhatsApp ने एक और नया फीचर ऐड किया है, जिसके जरिए यूजर्स का चैटिंग एक्सपीरियंस और बेहतर होगा। इस फीचर का नाम Whatsapp Animation Avtar Pack है, इसमें यूजर्स चैटिंग के वक्त एनिमेटेड अवतार का यूज कर पाएंगे। Wabetainfo ने इस नए अपडेट के बारे में बताया है, जिसका काम व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करना है।
व्हाट्सएप्प का यह फीचर करेंट अवतार पैक में यूज करने को मिलेगा। यह फीचर फिलहाल WhatsApp beta एंड्रॉयड 2.23.16.12 वर्जन में एवलेबल है। लिहाजा यह फीचर फिलहाल कुछ यूजर्स के लिए ही जारी हुआ है, जो कि बीटा टेस्टर हैं। बीटा यूजर्स को इस लेटेस्ट फीचर के लिए गूगल प्लेस्टोर से लेटेस्ट बीटा वर्जन को अपग्रेड करना होगा।
यह भी पढ़े: टाटा की टाटा टेक्नोलॉजीज का लॉन्च होने जा रहा IPO, जानिए शेयर प्राइस GMP और लॉन्च डेट।
Whatsapp Animation Avtar की सामने आई तस्वीर।
Wabetainfo ने एक एनिमिटेड तस्वीर साझा की है, जिसमें अवतार वर्जन का झलक देखने को मिला। किसी से चैटिंग के वक्त यूजर्स अपना बनाए गए एनिमेटेड अवतार को आसानी से सेंड कर सकेंगे। इससे पहले भी Wabetainfo इस खासियत के बारे में बता चुका है, उसने कहा था कि यह फीचर फिलहाल डेवलप किया जा रहा है और अवतार में काफी dynamic element भी देखने मिलते है।
Whatsapp Animation Avtar टैब में मिलेंगे ये फीचर।
वॉट्सऐप में यह फीचर यूज करने के लिए लोगों को चैटिंग में जाकर अवतार टैब में जाना है। अगर वहां कुछ अवतार के लिए एनिमेशन उपलब्ध हैं, तो उसका अर्थ है कि इस्तेमालकर्ताओं के पास ये एनिमेशन अवतार का फीचर ऐड हो गया है। बता दें कि अगर यह फीचर रिसीवर के पास इनेबल नहीं है, तब भी यूजर्स इस एनिमेशन का अवतार प्राप्त कर सकेंगे। इसका अर्थ है कि नॉन बीटा वर्जन इस्तेमालकर्ताओं भी इन एनिमेटेड अवतार को प्राप्त कर सकेंगे।
व्हाट्सएप यूज लांच की जा रही इस नई पिक्चर के बारे में जानकारी प्राप्त करने और जारी की गई इमेज और वीडियो को देखने के लिए व्हाट्सएप बीटा की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। व्हाट्सएप बीटा की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने के लिए आप यहां क्लिक करें।