Fancy Mobile Number : जिओ के द्वारा एक खास तरह की योजना शुरू की गई है, जहां पर ग्राहकों को अपने मन मुताबिक मोबाइल नंबर चुनने का मौका मिलेगा। यूं तो कई कंपनियां वीआईपी नंबर की श्रृंखला निकालती हैं। आपको इस नंबर में से एक नंबर सेलेक्ट करना होता है। मगर जिओ की नई स्कीम में यूजर्स खुद ही अपने पसंद के मोबाइल नंबर के 4 से 6 अंतिम नंबर को चुन सकेंगे। जिओ के इस विशेष स्कीम के लिए ग्राहकों को कुछ टिप्स को फॉलो करना होगा।
Fancy Mobile Number के लिए नही लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज।
जिओ की नई योजना के लिए इंचार्ज को केवल एक बार ही 499 रुपए का भुगतान करना होगा। यह विशेष उपहार जियो के पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों तरह के ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया गया है। ग्राहकों को 499 रुपए के अतिरिक्त अलग से कोई भी भुगतान नहीं करना होगा।
यह भी पढ़ें: देश की डिजिटल करेंसी, इसके आने से Cash लेकर चलने के टेंशन से मिलेगा छुटकारा, इसके हैं और भी फ़ायदे।
Fancy Mobile Number का कैसे होगा चयन।
जिओ के फेवरेट नंबर में आप डेट ऑफ बर्थ, भाग्यशाली नंबर के साथ ही पसंदीदा नंबर को सेलेक्ट कर सकेंगे। इसमें शुरुआत के 6 या चार नंबर फिक्स रहेंगे, जबकि अंतिम के नंबर आप अपने हिसाब से चुन सकेंगे। इस प्रक्रिया को मोबाइल नंबर कस्टमाइजेशन के नाम से जाना जाता है।
Fancy Mobile Number के लिए ये स्टेप्स को करें फॉलों।
- यूजर्स सबसे पहले जिओ के आधिकारिक वेबसाइट से जुड़े इस लिंक पर क्लिक करे।
- जाकर सेल्फ केयर सेक्शन में जाएं।
- वही यूजर्स डायरेक्ट मोबाइल में MyJio ऐप से इन स्टेप तक पहुंच सकता है।
- फिर आप मोबाइल नंबर सेलेक्शन विकल्प में पहुंचे।
- जहां आप अपना नंबर दर्ज करें। इसके बाद ओटीपी से नंबर को वेरिफाई करें।
- फिर आपको नया नंबर सेलेक्ट करने का विकल्प मिलेगा।
- यहां अपने मन मुताबिक अंतिम के चार से छह मोबाइल नंबर सिलेक्ट कर सकेंगे।
- सेलेक्ट करने के बाद 499 रूपए का पेमेंट करना होगा।
- पेमेंट होने के लगभग 24 घंटे के बाद आपका मोबाइल नंबर एक्टिव कर दिया जाएगा।
उपरोक्त प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके अपना पसंदीदा मोबाइल नंबर प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए उन्हें रिचार्ज के अलावा कोई अतिरिक्त चार्ज देने की आवश्यकता नहीं होगी।