Whatsapp Account Ban: नए आईटी नियम 2021 के बाद से तमाम बड़ी सोशल मीडिया कंपनियों को हर माह सेफ्टी रिपोर्ट जारी करनी होती है। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने भी मई महीने की रिपोर्ट जारी कर दी है और व्हाट्सएप ने 1 मई से लेकर 31 मई तक 65,08,000 Whatsapp Account Ban किया है, इनमें से 24,20,700 अकाउंट ऐसे हैं जो बगैर शिकायत के कंपनी ने बैन किया है। मई माह में व्हाट्सएप को 3,912 कंप्लेन अकाउंट बैन के लिए मिली, जिसमें कंपनी ने 297 अकाउंट के विरुद्ध कार्रवाई की है।
Whatsapp Account Ban से बचने के लिए क्या नही करें
बता दें कि इंडिया में वॉट्सऐप के 500 मिलियन से अधिक एक्टिव यूजर्स हैं। कंपनी प्लेटफार्म को सिक्योर और सेफ बनाए रखने के लिए निरंतर हर महीने गलत किस्म के अकाउंट को बैन करता है और सेफ्टी रिपोर्ट जारी करती है। वॉट्सऐप ने अप्रैल में इंडिया में 74 लाख से अधिक Whatsapp Account Ban किए थे। यदि आप वॉट्सऐप पर गलत गतिविधियों में लिप्त हैं जैसे कि एब्यूज, फ्रॉड या एक्सप्लिसिट कॉन्टेंट, अन्य कुछ तो कंपनी आपका भी अकाउंट का बैन कर सकती है।
यह भी पढ़ें: व्हाट्सएप के वजह फुल हो रहा है फोन की स्टोरेज तो जल्द करें ये काम, फोन होगा फ़ास्ट…
हाल ही में व्हाट्सएप में एड हुआ है यह फीचर।
वॉट्सऐप ने फीचर्स में इजाफा करते हुए यूजर्स को चैट ट्रांसफर करने का नया विकल्प दिया है इसके तहत वे बगैर गूगल ड्राइव के एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में चैट्स को आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को नए मोबाइल पर दिख रहे क्युआर कोड स्कैन करना होगा। इसके साथ ही दोनों मोबाइल का लोकेशन और वाई-फाई ऑन होना चाहिए। कंपनी ने कहा है कि ये फीचर फास्ट चैट ट्रांसफर में यूजर्स की मदद करता है और उनका वक्त बचाता है।
Whatsapp Account Ban ट्विटर ने भी अकाउंट किया था बैन।
नए आईटी नियम के तहत एलन मस्क के ट्विटर कंपनी ने Whatsapp की तरह 26 अप्रैल से 25 मई तक भारत में 11 लाख अकाउंट बैन किए थे। ट्विटर ने बाल यौन शोषण, दुर्व्यवहार, उत्पीड़न, हेटफुल कंडक्ट, मानहानि, संवेदनशील वयस्क सामग्री जैसे मुद्दों पर कार्रवाई करते हुए इन अकाउंट को बैन किया है। कंपनी ने इस दौरान टोटल 11,32,228 अकाउंट जबकि 1,843 टेररिज्म से जुड़े अकाउंट को प्रतिबंध किया था।
Please unblock my whatsapp number this is important number
+91 9179901501
Please unblock my whatsApp number this is important number
+91 9864958931
(You need the official WhatsApp to use this account) plz activated my account
Please unband my WhatsApp account number+91 9998068678
Mera WhatsApp Messenger band ho Gaya hai chalu karo
Mera WhatsApp number 91 6353635860