Flying Electric Car: वर्ल्ड का पहला फ्लाइंग कार अलेफ मॉडल ए को अमेरिकी सरकार के द्वारा उड़ान संबंधी विशेष सर्टिफिकेट और स्वीकृति मिल गई है। यह स्वीकृति पाने वाली यह वर्ल्ड का पहला कार है। सैन फ्रांसिस्को बेस्ड Alef Aeronautics के द्वारा मॉडल ए फ्लाइंग कार (Flying Electric Car) का निर्माण किया गया है। बता दें कि यह एक इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार है, जिसे आप रोड पर चलने के अलावा खुले आसमान में भी उड़ा सकते हैं।
Flying Electric Car कब होगी लॉन्च?
कैलिफोर्निया बेस्ड सस्टेनेबल इलेक्ट्रिक ट्रांसपोर्टेशन बेस्ड की कंपनी अलेफ एरोनॉटिक्स की स्टार्टिंग साल 2015 में हुई, जिसका उद्देश्य वर्ल्ड का पहला हवा में उड़ने वाली कार बनाना था। 7 साल के बाद यानी बीते वर्ष अक्टूबर माह में कंपनी ने इसके प्रोटोटाइप के बारे में बताया था और इस बात का ऐलान किया था कि साल 2025 तक यह कार बाजार में लॉन्च हो सकती है। अब यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने मंजूरी प्रदान कर दी है।
यह भी पढ़ें: व्हाट्सएप के वजह फुल हो रहा है फोन की स्टोरेज तो जल्द करें ये काम, फोन होगा फ़ास्ट…
Flying Electric Car सिंगल चार्ज में कितना चलेगी?
बताते चलें कि Alef Model A इलेक्ट्रिक कार रोड के साथ ही हवा में यात्रा करने की क्षमता रखता है। कंपनी का कहना है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह रोड पर 200 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। जबकि इसकी फ्लाइंग रेंज 170 किलोमीटर तक होगी। इसकी डिजाइन आगामी दिनों में उड़ान भरनेवाली गाड़ियां जैसी होगी। यह इलेक्ट्रिक कार 8 पॉपलर से लैस है, जोकि इसके बॉडी के भीतर लगाये गए हैं। अभी एक या दो यात्री वाली इस कार की कीमत तकरीबन 2.5 करोड़ रुपये होगी। इस कार के लिए कंपनी ने आर्डर लेना भी शुरू कर दिया है।