Link PAN-Aadhaar: आज की तारीख में आधार कार्ड और पैन कार्ड काफी अहम कागजात है। लोगों को कोई काम के लिए इन कागजात की जरूरत पड़ती ही है। जब आप इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते हैं या बैंक खाता खुलवा ते हैं तब आपको आधार कार्ड व पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है। पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना अब सरकार ने अनिवार्य कर दिया है।
Link PAN-Aadhaar की अंतिम तारीख।
सरकार द्वारा पैन कार्ड को आधार से लिंक (Link PAN-Aadhaar) करवाने की अंतिम तिथि 30 जून 2023 निर्धारित की है। अगर आप आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक नहीं करवाए हैं तो अविलंब यह काम कर लें। ऐसा नहीं करते हैं तो आप आने वाले दिनों में परेशानी में पड़ सकते हैं। इसके साथ ही 30 जून के बाद अगर पैन कार्ड को आधार से लिंक करवाते हैं तो जुर्माना भी भरना होगा।
यह भी पढ़ें: अब आपको पैतृक संपत्ति को कानूनी रूप से करवाना होगा अपने नाम, इससे जुड़े 7 ख़ास बातें।
Link PAN-Aadhaar ऑनलाइन।
- पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आयकर पोर्टल पर विजिट करें।
- पैन से आधार को लिंक के लिए आइकन को क्लिक करें।
- अकाउंट बनाएं और लॉग इन करें।
- अब आईडी, पासवर्ड और डेट ऑफ बर्थ जैसे विवरण भरें।
- आप आधार-पैन लिंक की सूचना वाला पॉप-अप नजर आएगा।
- यहां तमाम आवश्यक डिटेल्स भरें, पुष्टि कर कैप्चा कोड दर्ज करें।
- फिर आपको मैसेज मिलेगा कि आपका पैन और आधार कार्ड सफलतापूर्वक लिंक हो चुका है।
Massege के द्वारा ऐसे करे Link PAN-Aadhaar
- अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ ही 567678 या फिर 56161 पर एक मैसेज भेजें।
- मैसेज भेजने के लिए UIDPAN <12-digit Aadhaar number><10-digit PAN> टाइप कर भेजें।
- एक बार मैसेज भेजेने के बाद प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा करें।बता दें कि आधार को पैन कार्ड से लिंक करना अनिवार्य प्रोसेस है। 80 वर्ष से ज्यादा आयु के लोगों और मेघालय, असम और जम्मू कश्मीर के लोगों को ऐसा करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इन पर देश के लोग छूट वाली कैटेगरी में आते हैं।
Link PAN-Aadhaar ऑफलाइन।
- पैन सेवा प्रोवाइडर्स जैसे एनएसडीएल/ यूटीआईटीटीएसएल के सेवा केंद्रों पर जाकर अनुलग्नक-I फॉर्म भरें।
- अपने पैन कार्ड व आधार कार्ड की हार्ड कॉपी के साथ ही फॉर्म को जमा करें।
- यहां मामूली शुल्क चुकाना होगा।
- अब आपका पैन और आधार कार्ड लिंक हो जाएगा।
Addhar card link number se karna hai
Iske liye aapko Najdiki Aadhaar Center visit krna hoga..