Mukhyamantri Udyami Yojana: नागरिकों को वित्तीय रूप से सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राज्य और केंद्र की सरकार कई तरह की योजना का संचालन करती हैं। इसमें लोगों को कई प्रकार की सुविधा मिलती है जिससे वह वित्तीय रूप से मजबूत हो पाएं। इस योजना का मकसद महिलाओं और युवाओं को रोजगार प्रदान करना होता है। बिहार सरकार ने महिला और युवा को वित्तीय रूप से मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की शुरुआत की है। इस योजना में अगर आप खुद का कोई व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो अप्लाई कर सकते हैं।
देश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार गृह उद्योग और शिक्षा की ओर कदम बढ़ा रही हैं। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत महिला को वित्तीय सहायता के रूप में 10 लाख रुपए दिए जाएंगे। इन पैसों से वह कोई बिजनेस आसानी से शुरू कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: अब दो पहिया वाहनों के लिए लोन लेना हुआ आसान, घर बैठे मिलेगा 3 लाख रुपए का लोन, यह रही प्रक्रिया।
Mukhyamantri Udyami Yojana के नियम व शर्तें।
Mukhyamantri Udyami Yojana का लाभ सिर्फ बिहार के स्थाई नागरिक ही उठा सकते हैं। अगर आप बिहार के रहने वाले हैं मगर दिल्ली या कोई अन्य प्रदेश नौकरी कर रहे हैं तो इस स्कीम का फायदा नहीं उठा सकते हैं। इस योजना में केवल अनुसूचित जाति, पिछड़ा श्रेणी के निवासी, अनुसूचित जनजाति, युवा और महिला ही अप्लाई कर सकते हैं। सामान्य श्रेणी के हैं या उम्र 50 से अधिक है तो इस योजना के लिए अयोग्य हैं।
बता दें कि आवेदक के पास इंटर का डिग्री होना चाहिए या पॉलिटेक्निक, आईटीआई या कोई प्रोफेशनल डिप्लोमा डिग्री का होना जरूरी है। किसी बिजनेस शुरू करने के लिए इन नियम व शर्तों को पूरा करते हैं तो इस योजना में जरूर आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के लिए सबसे पहले आवेदन करना होगा। इस स्कीम में सरकार को सिर्फ वापस 5 लाख रुपए ही करने होंगे।
Mukhyamantri Udyami Yojana के लिए ऐसे करें आवेदन।
सबसे पहले Mukhyamantri Udyami Yojana के वेबसाइट पर जाकर लॉग-इन करना है। लॉग-इन के बाद आपको मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की फॉर्म भरना होगा। इसमें आपको पर्सनल जानकारी देनी होगी। जिसमें घर का पता, मोबाइल नंबर , नाम, आधार नंबर, अकाउंट नंबर आदि डिटेल्स देनी होगी। इसके बाद आप जो मोबाइल नंबर भरा है ओटीपी आएगा। ओटीपी दर्ज भरने के बाद वो तमाम डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा। फिर आप सबमिट ऑप्शन को क्लिक करें तब आपका आवेदन फॉर्म जमा होगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: बिहार में दुनिया के सबसे बड़े मंदिर का निर्माण शूरू, जानें कब तक बनकर होगा तैयार।
Mukhyamantri Udyami Yojana में ये व्यापार शुरू कर सकते हैं।
आप Mukhyamantri Udyami Yojana से खुद का नया व्यापार शुरू कर सकते हैं। इसमें आप बेकरी, तेल मिल, बुटीक, आचार व मसाला उत्पादन जैसे कई व्यापार शुरू कर सकते है। आप फर्नीचर, पशु आहार, मधुबनी पेंटिंग, जूट क्राफ्ट जैसे कला से जुड़े हुए बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आप इस प्रकार के कई बिजनेस शुरू करके स्वयं को आत्मनिर्भर बना सकते हैं।