Truecaller Call Recording : भारत समेत दुनिया के अन्य देशों में किसी के अनुमति के बिना उसे कॉल रिकॉर्ड करना अवैध है। परंतु एप्प स्टोर पर उपलब्ध कुछ थर्ड पार्टी ऐप की मदद से अभी भी कॉल रिकॉर्ड कर पाना संभव है पर जब बात साउंड क्वालिटी की आती है तब थर्ड पार्टी ऐप है इतने प्रभावी नहीं होते। इसी बीच Truecaller Call Recording फीचर को वापस लाने जा रहा है। ट्रूकॉलर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर कॉल Truecaller Call Recording की सुविधा वापस लाएगा इस सुविधा का उपयोग एंड्रॉयड और ios यूजर ले सकेंगे।
Truecaller Call Recording एंड्रॉयड और ios दोनों पर करेगा काम।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि वर्ष 2018 में एंड्रॉयड पर कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा पहली बार देखने को मिला था परंतु एपीआई तक पहुंच सीमित करने के कारण गूगल द्वारा इस फीचर को हटा दिया गया। जिसकी कमी फिर से Truecaller पूरा करने वाला है। एंड्रॉयड यूजर अगर ट्रूकॉलर डायलर का उपयोग करते हैं तो वह सीधे कॉल रिकॉर्डिंग कर सकेंगे वहीं दूसरे डायलर के प्रयोग के समय उन्हें फ्लोटिंग कॉल रिकॉर्डिंग का बटन मिलेगा।
यह भी पढ़ें: आपका नॉर्मल फैन देगा AC की तरह हवा, करना होगा या सिर्फ छोटा सा काम।
दूसरी तरफ अगर बाद एप्पल यूजर्स की करें तो आउटगोइंग और इनकमिंग कॉल मर्ज करने के लिए ट्रूकॉलर ऐप के जरिए एक रिकॉर्डिंग लाइन कॉल करनी होगी। एक रिपोर्ट में जानकारी देते हुए कंपनी द्वारा बताया गया है कि, कॉल रिकॉर्डिंग शुरू होते पर दूसरे व्यक्ति को एक बीप सुनाई देगी, जो यह बताएगी कि कॉल रिकॉर्ड की जा रही है।
Truecaller Call Recording के साथ ट्रांसक्रिप्ट की सुविधा।
कंपनी Truecaller Call Recording फीचर के अलावा यूजर्स को ट्रांसक्रिप्ट की सुविधा उपलब्ध कराएगी। इस सुविधा के माध्यम से दो लोगों के बीच जो भी बात होगी वह लिखित रूप में उपलब्ध होगा। संभावना जताई जा रही है कि कंपनी द्वारा इस टीचर को अगले हफ्ते लांच कर दिया जाएगा। रिकॉर्डिंग में की गई बात को सच करने के लिए यूजर ट्रांसक्रिप्ट का उपयोग कर तुरंत सर्च करने में सक्षम होंगे।
रिपोर्ट के अनुसार कंपनी फिलहाल अमेरिका में कुछ iOS यूजर्स के साथ इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा था। जानकारी के लिए आपको बता दें कि ट्रूकॉलर द्वारा यह सुविधा प्रीमियम यूजर्स को दी जाएगी। ट्रूकॉलर द्वारा लाई जाने वाली सुविधा के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
Jaiki
Kumar