Inverter LED Bulb: गर्मी के दिनों में बिजली की खपत काफी बढ़ जाने के कारण पावर आउटेज होना बेहद ही आम बात है। ऐसे में कोई बाहर अंधेरे की समस्या से भी जूझना पड़ता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपको एक ऐसे एलईडी डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं इसकी सहायता से पावर आउटेज के दौरान आप अंधेरी की समस्या से बच सकते हैं। यह आपको ऑनलाइन काफी आसानी से मिल जाता है
हम जिस Inverter LED Bulb की हम बात कर रहे हैं उसका नाम DP 7812 (RECHARGEABLE LED EMERGENCY BULB) 18W LED, 2000mAh Battery 6 hrs Bulb Emergency Light है। जिसका लिंक हमने किस आर्टिकल के अंत में दे रखा है।
ये भी पढ़ें: आप बिना B.Ed कोर्स के भी बन सकेंगे सरकारी शिक्षक, जानें New Eligibility और वेकेंसी से जुड़ी सभी बातें।
Inverter LED Bulb की खासियतें।
अगर आप इस Inverter LED Bulb के खासियत की बात करें तो इसमें 18 वर्ड का इमरजेंसी एलईडी बॉल मिल जाता है जो एक बार चार्ज होने के बाद आपको 6 घंटे तक रोशनी देता है। इस इनवर्टर एलइडी बल्ब में लिथियम आयन बैटरी लगा होता है जो पूरी तरह डिस्चार्ज होने दोबारा चार्ज होने में लगभग 8 से 10 घंटे का समय लगता है। इस बार खरीद पर कंपनी द्वारा 6 महीने की वारंटी दी जाती है।
इस Inverter LED Bulb में सबसे खास बात यह है कि इसको अलग से चार्ज करने की आवश्यकता नहीं होती बिजली आने के बाद बल्ब जलने के साथ-साथ इस में लगी हुई बैटरी चार्ज होने लग जाती है और बिजली कटने के तुरंत बाद ही इसमें लगी हुई बैटरी से एलईडी बल्ब जलना शुरू हो जाता है। इनवर्टर एलइडी बल्ब से पर्याप्त मात्रा में रोशनी मिलती है जिसे आप घर, अस्पताल, स्कूल जहां निरंतर रोशनी की आवश्यकता होती वहां उपयोग कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: जियो ने लॉन्च किया New रिचार्ज प्लान, जिसमे ज्यादा वैधता के साथ मिलेगें अनेक फायदे।
Inverter LED Bulb की कीमत।
इस एलईडी बल्ब के कीमत की बात करें तो इसी कीमत सामान्य एलईडी बल्ब से लगभग दोगुनी है। जिसे आप ₹549 में खरीद कर अपने घर ला सकते हैं। कीमत थोड़ी ज्यादा होने के बावजूद इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि बिजली कटने के बाद भी यह एलईडी बल्ब घंटो आपको रोशनी देता रहेगा। इस Inverter LED Bulb को सामान्य उपयोग के साथ-साथ इमरजेंसी तौर पर उपयोग कर सकते हैं। इस इनवर्टर एलईडी बल्ब को खरीदने के लिए आप यहां क्लिक करें।
रिचार्जेबल बल्ब : यहाँ क्लिक कर खरीदें