Train Status on Whatsapp: अगर आप गर्मी के दिनों में ट्रेन से कहीं घूमने जा रहे हैं, तो आपके लिए यह खबर काफी काम की है। आज के दौर में हर किसी के मोबाइल में व्हाट्सएप पर जरूर होता है, लेकिन क्या आपको मालूम है कि यह ऐप काफी काम का है। आप कहीं भी सफर करते दौरान ट्रेन का पीएनआर स्टेटस आफ ट्रेन का लाइव स्टेटस इस एप से आसानी से चेक कर सकते हैं।
बता दें कि व्हाट्सएप ऐप (Train Status on Whatsapp) पर रेलवे का यह फीचर रियल टाइम पीएनआर स्टेटस और ट्रेन सफर की जानकारी देता है। इसके अलावा यात्रा व्हाट्सऐप पर ट्रेन में लगने वाले टाइम ट्रेन कितना विलंब है, स्टेशन अलर्ट और अपकमिंग स्टेशन जैसी जानकारी मिलती है। इसके लिए पैसेंजर्स को व्हाट्सएप चैटबॉट में केवल 10 डिजिट का पीएनआर नंबर दर्ज करना है और तमाम जानकारी मिल जाएगी।
Train Status on Whatsapp ऐसे करें चेक।
- सबसे पहले तो यूजर्स अपना WhatsApp अपडेट करें। एंड्रायड यूजर्स Google Play Store और आईफोन यूजर्स Apple App Store से से अपडेट करें।
- इसके बाद व्हाट्सएप पर ट्रेन पुछताछ नंबर +919881193322 को अपने मोबाइल में सेव करें।
- फिर व्हाट्सएप पर जाकर न्यू मेसेज बटन पर क्लिक करें। फिर कॉन्टेक्ट लिस्ट को खोल लें।
- इसके बाद Railofy का चयन करना होगा।
- Railofy के चयन के बाद अब आप पीएनआर नंबर दर्ज करें।
- फिर आपको ट्रेन की रियल टाइम जानकारी व्हाट्सएप पर मिलती रहेगी।