Google Street View: शहर की भागमभाग जिंदगी के बीच अक्सर बचपन से जुड़ी तमाम यादें और अपना गांव याद आता है। सड़क पर नन्हे-मुन्ने बच्चों को स्कूल जाते हुए देख कर नजरों के सामने खुद का स्कूल याद आने लगता है। अगर आप अपने बचपन को काफी याद कर रहे हैं तो इसमें Google Street View फीचर आपकी मदद करेगा। इसके मदद से आप घर बैठे ही अपने गांव, गली-मोहल्ले और स्कूल आदि का दृश्य देख सकते हैं। गूगल मैप के इस स्ट्रीट व्यू फीचर ने लगभग पूरे देश को कवर कर लिया है। इससे लोग विभिन्न जगहों का 360 डिग्री व्यू को आसानी से देख सकते हैं।
गूगल मैप के इस जबरदस्त फीचर की पिछले हफ्ते ही वापसी हुई है। गूगल ने देश के लगभग हिस्से को कवर कर लिया है और आप Google Street View में शानदार नजारा देख सकते हैं। सुरक्षा वजहों से कई जगहों को कवर नहीं किया गया है। निहाला स्कूल आदि की बिल्डिंग के भीतर का दृश्य शायद देखने को ना मिल सके।
ये भी पढ़ें: गूगल मैप से ऐसे कमाएं पैसे, प्रति महीने कर सकते है अच्छी कमाई।
ऐसे करें Google Street View.
आईओएस और एंड्रायड वाले यूजर्स गूगल मैप के स्ट्रीट व्यू फीचर का काफी सहूलियत से उपयोग कर सकते हैं। वहीं, वेब वर्जन से इस फीचर का लाभ ले सकते है। यूजर्स गूगल मैप पर आसान टॉगल को इनेबल कर स्ट्रीट व्यू फीचर्स को शुरू कर सकते हैं।
Google Street View यूज़ करने का तरीका।
- गूगल मैप ओपन कर लोकेशन सर्च करें।
- सर्च विकल्प के नीचे लेयर बॉक्स को टच करें।
- Street View को टच करें।
- फिर मैप पर नीली लाइन दिखेंगी।
- नीली लाइन का अर्थ है कि आप सिर्फ इन्हीं लोकेशन का स्ट्रीट व्यू देख सकते हैं।
- फेवरेट एरिया टच कर स्ट्रीट व्यू से आसानी से लोकेशन देख सकते हैं।
- लेफ्ट-राइट या आगे-पीछे करने के लिए तीर की तरस निशान का यूज करें।
- इसमें जूम करने की भी सुविधा दी गई है।
ये भी पढ़ें: कैसे करें केमिकल से पके आम की पहचान, ये है सीक्रेट ट्रिक…
बता दें कि साल 2016 में सुरक्षा वजहों से Google Street View फीचर को प्रतिबंध कर दिया गया था। हालांकि, अब प्राइवेसी और सेफ्टी का ख्याल रखते हुए लोगों के चेहरे को मोजैक कर दिया जाता है। गूगल स्ट्रीट मैप फीचर्स से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।