Low Cost Business Idea: आज का दौर पैसों का दौर है। पैसे अर्जित करने के कई सारे तरीके हैं। कुछ लोग नौकरी कर आमदनी करते हैं तो कुछ के लिए व्यापार ही कमाई का जरिया (Medium of Income) होता है। इन दोनों लोग खेती कर भी बंपर कमाई कर रहे हैं। इसके लिए पारंपरिक खेती छोड़कर आपको नगदी फसल पर ध्यान देने की जरूरत है। वैसे कोविड के बाद व्यापार का चलन काफी तेजी से बढ़ा है। आज हम आपको केले के चिप्स, तेल, साबुन से कुछ ऐसे व्यवहार के बारे में बता रहे हैं जिनसे प्रतिदिन मोटी कमाई कर सकते हैं।
कुछ ऐसे व्यापार हैं, जिन्हें मामूली (Low Cost Business Idea) इन्वेस्ट कर शुरू कर सकते हैं। आपको मोटी रकम या फिर बड़ी जगह लगाने की आवश्यकता नहीं है। छोटे स्तर पर घर बैठे ही आराम से शुरू कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: इस बैंक से लोन लेने के लिए ब्रांच जाने की जरूरत नहीं, डिजिटली 25 लाख तक का Loan.
तेल का बिजनेस कर मोटी कमाई (Oil Low Cost Business Idea)
खाने में इस्तेमाल में आने वाला तेल काफी महंगा है। तेल का व्यापार मोटी की कमाई का बिजनेस माना जाता है। काफी कम लागत (Low Cost Business Idea) और कम जगह पर ही तेल मिल एक्सपेलर इंस्टॉल कर तेल का व्यापार शुरू कर सकते हैं। पूर्व में सरसों का तेल काफी बड़ी मशीनों से निकलता था लेकिन अब छोटी मशीनें भी मार्केट में आ गई है। इसके लिए अधिक जगह की भी आवश्यकता नहीं है। शहर हो या गांव हर जगह खाने के तेल की डिमांड (Demand) रहती है। आप पूरे सेट-अप 3-4 लाख रुपये में लगा लेंगे। डायरेक्ट किसानों से संपर्क कर उनसे रो मटेरियल खरीद सकते हैं, फिर बोतलों में पैक कर इसे बेच सकते हैं।
साबुन का बिज़नेस (Soap Low Cost Business Idea)
कम लागत वाले बिजनेस आइडिया में साबुन का बिजनेस (Low Cost Business Idea) भी शामिल है। साबुन का बिजनेस कर आप अपने किस्मत को चमका सकते हैं। हर कोई साबुन का इस्तेमाल करता है। सरकार ऐसे भी बाहर को शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत लोन भी देती है और इस बिजनेस से 15 से 30 प्रतिशत तक प्रॉफिट (Profit) कमा सकते हैं।
केले के चिप्स का बिजनेस (Banana Chips Low Cost Business Idea)
कम लागत वाले बिजनेस (Low Cost Business Idea) में केले के चिप्स का व्यापार कर अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं। यह लोगों के स्वास्थ्य (Health) के लिए भी फायदेमंद है। केले के चिप्स का व्यापार 1.25 लाख रुपये निवेश कर आसानी से प्लांट लगा सकते हैं। 50 किलो चिप्स के लिए लगभग 3000 रुपए खर्च करने होंगे और इसके बाजार में 90-100 रुपये प्रति किलो आसानी से बेच सकते हैं।
केले का चिप्स का सैंपल : BUY LINK
sahi bataya aapne
mai ak bar try karungaa