Teacher Without B.Ed: शिक्षकों के बहाली के लिए सभी राज्यों में B.Ed या D.El.Ed डिग्री का होना जरूरी है। बगैर B.Ed किए हुए आप शिक्षक नहीं बन सकते हैं, क्योंकि सरकार ने तय किया है कि शिक्षक बनने के लिए यह डिग्री जरूरी है। चाहे सरकारी विद्यालय हो या फिर प्राइवेट स्कूलों में प्राइमरी, सेकेंडरी, अपर प्राइमरी या सीनियर सेकेंडरी लेवल पर शिक्षक की बहाली के लिए आवेदन करने के लिए B.Ed डिग्री का होना जरूरी है, लेकिन कुछ ऐसे विषय हैं जहां बिना B.Ed डिग्री के शिक्षक बनने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
B.Ed नही है अनिवार्य।
भारत सरकार के अधीन नवोदय विद्यालय और केंद्रीय विद्यालयों के अलावा विभिन्न राज्यों में निकलने वाली सरकारी शिक्षक नियुक्ति (Teacher Without B.Ed) के लिए जरूरी योग्यता के तहत ग्रेजुएशन के बाद B.Ed की डिग्री होना जरूरी है। लेकिन पीजीटी कंप्यूटर साइंस ऐसा पद है, जहां बिना B.Ed (Teacher Without B.Ed) किए भी शिक्षक बन सकते हैं।
ये भी पढ़ें: महिला यात्रियों को रेलवे का सौगात, बिना टिकट भी कर सकती हैं सफर, जानिए नियम।
PGT कंप्यूटर टीचर के लिए योग्यता।
माध्यमिक (9वीं और 10वीं) और उच्च माध्यमिक (11वीं और 12वीं) के लिए पीजीटी कंप्यूटर साइंस की भर्ती (Teacher Without B.Ed) के लिए उम्मीदवारों को कंप्यूटर साइंस या आइटी में बीई/बीटेक उतीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवारों को किसी भी स्ट्रीम में बीटेक और कंप्यूटर में पीजी डिप्लोमा कंप्यूटर साइंस में मास्टर ऑफ कंप्यूटर अप्लीकेशन (एमसीए) या बैचलर ऑफ कंप्यूटर अप्लीकेशन या डोएक का B.Sc लेवल उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
कंप्यूटर टीचर के लिए कर सकते हैं आवेदन।
नवोदय स्कूलों, केंद्रीय स्कूल और प्रदेशों के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में पीजीटी कंप्यूटर साइंस की बहाली (Teacher Without B.Ed) के लिए आवेदन के लिए अभ्यर्थियों के प्रयास B.Ed की डिग्री होना जरूरी नहीं है। अगर आप कंप्यूटर साइंस ग्रेजुएट किए हुए हैं और आपने बीएड नहीं की है, इसके बावजूद भी आप कंप्यूटर साइंस में सरकारी शिक्षक बनने के योग्य हैं।
ये भी पढ़ें: घर बैठे बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस, यह है New Apply लिंक ,प्रोसेस और योग्यता।
प्रमोशन के लिए B.Ed है जरूरी।
हाईस्कूल और इंटर के लेवल पर प्रवक्ता के रूप में होने वाली पीजीटी कंप्यूटर साइंस की बहाली (Teacher Without B.Ed) के लिए अभ्यर्थियों को कंप्यूटर साइंस राइटिंग में बीटेक या बीई का डिग्री होना जरूरी है। अभ्यार्थियों को किसी संकाय में बीटेक या एमसीए या बीसीए का डिग्री होना जरूरी है। लेकिन शिक्षक बनने के बाद आप अपना प्रमोशन की सोच रहे हैं तो आपको B.Ed की डिग्री अनिवार्य होगा।