Train Ticket New Rule: रेलवे के द्वारा यात्रियों को तरह-तरह की सुविधाएं मिलती रहती हैं। महिलाओं से लेकर देश के वरिष्ठ नागरिकों तक को रेलवे के द्वारा कई विशेष सुविधाएं मिलती हैं। रेलवे के नए सुविधा से अब महिलाएं ट्रेन में बगैर टिकट की यात्रा कर सकती हैं। रेलवे ने महिलाओं के लिए इस खास सुविधा की शुरुआत की है।
बगैर टिकट महिलाएं करेंगी सफर।
रेलवे के नियमों (Train Ticket New Rule) के अनुसार अगर ट्रेन में यात्रा करने वाली किसी महिला के पास टिकट नहीं रहता है तो उन्हें ट्रेन से नहीं उतारा जा सकता है। कई बार ऐसा होता है कि जल्दी बाजी में महिला सफर करने के चक्कर में टिकट लेने से छूट जाती है। ऐसी स्थिति में उन्हें ट्रेन से नहीं उतारने का प्रावधान है।
ये भी पढ़ें: अब घर बैठे बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस, यह है New Apply लिंक ,प्रोसेस और योग्यता।
जानें रेलवे का नियम।
रेलवे ने ऐसी स्थितियों के लिए कई फ्रेंडली नियम बनाए हैं। इंडियन रेल के नियमों (Train Ticket New Rule) के अनुसार अगर कोई अकेली महिला या फिर अकेला बच्चा रात्रि के वक्त ट्रेन में बगैर टिकट यात्रा कर रहा है तो टीटीई उन्हें ट्रेन से नहीं उतार सकता है। ऐसा करने पर महिला के द्वारा रेलवे अथॉरिटी से जुड़े हुए टीटीई के खिलाफ शिकायत दर्ज किया जा सकता है।
जानिए रेलवे के अधिकार।
भारतीय रेलवे महिला पैसेंजर्स को कई तरह के अधिकार देती हैं, जिससे यात्रा के दौरान होने वाली परेशानियों का निष्पादन कर सकते हैं। रेलवे का फ्रेंडली नियम (Train Ticket New Rule) है कि टिकट जांच करने के लिए रात में यात्रा के दौरान टीटीई यात्रियों को जगाकर और टिकट दिखाने की डिमांड नहीं कर सकता है। रेल के नियम के मुताबिक रात्रि 10:00 से सुबह के 6:00 बजे ताकि यात्री आराम से चैन की नींद ले सकते हैं। वैसे यात्री जो रात में ही ट्रेन में सवार हुए हैं उन पर यह नियम लागू नहीं होता है।
ये भी पढ़ें: फेसबुक, ट्वीटर के बाद अब Gmail पर मिलेगा Blue Tick, जनिए प्रोसेस और इसके Benefits
बता दें कि इससे जुड़ी समस्या अब तो नहीं के बराबर होती है लेकिन लंबी दूरी की तकरीबन तमाम ट्रेनें इंटरकनेक्टेड होती हैं। आपकी ट्रेन छूट जाती है तो आप बाइक या कार से उसके अगले स्टॉप तक पहुंच जाते हैं तो टीटीई आपकी खाली सीट किसी को नहीं देगा, ऐसा दो स्टेशन के लिए नियम है। यात्री सुविधा को ध्यान रखते हुए भारतीय रेलवे अपने नियमों में संशोधन करता या नए नियम (Train Ticket New Rule) लागू करता है ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके।