TRAI New Rule: भारत के टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी चाइना फोन कॉल्स और मैसेज को लेकर नया नियम जारी किया है। नया नियम के तहत ऑपरेटर को खास तरह का कॉल फिल्टर लगाने का आदेश दिया गया है। ट्राई के आदेश के बाद टेलीकॉम कंपनियां अपने सिस्टम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्पैम फिल्टर लगाएंगे। इस बदलाव के जरिए ट्राई का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को फर्जी कॉल और मैसेज से निजात दिलाना है।
आम आदमी को मिलेगा राहत।
आप सभी के मोबाइल पर अक्सर किसी ना किसी तरह के प्रमोशन कॉल या फिर मैसेज आते रहते होंगे, इसे देखते हुए ट्राई ने अपने नियमों में कुछ बड़े बदलाव किया हैं। इस (TRAI New Rule) बदलाव के बाद अब मोबाइल उपभोक्ता को असमय आने वाले प्रमोशनल कॉल और मैसेज से राहत मिलेगी।
ये भी पढ़ें: जिओ का New ऑफर, 1 रिचार्ज में चलेंगे 4 मोबाइल, आपको देने होंगे मात्र इतने रूपये।
बंद होंगे 10 डिजिट वाले नंबर।
आपका मोबाइल नंबर जो 10 अंको का है और वह बंद हो सकता है। आप बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं हाल ही में टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने एक नया नियम (TRAI New Rule) बनाया जिसके तहत 10 अंक वाले नंबर जल्द से जल्द बंद हो सकते हैं। रिपोर्ट्स की माने तो निबंधित नंबर को बंद किया गया है वैसे नंबर को ना ही कॉल किया जा सकता है ना ही मैसेज।
जानकारी के मुताबिक, 10 अंक वाले नंबर पर प्रतिबंध लगाया गया है जो व्यापार के जरिए मैसेज या कॉलिंग का यूज़ करते हैं। ट्राई के नियम के मुताबिक प्रमोशन हेतु नए या अलग-अलग नंबर बनाए जाते हैं। ट्राई ने आधिकारिक रूप से नए नियम (TRAI New Rule) के बारे में ऐलान भी कर दिया है। आपको या गौर करना होगा कि आपके सामान है नंबर पर किसी तरह का बिजनेस या मार्केटिंग कॉल का यूज नहीं करना है।
SIM तुरंत होगा बंद।
बता दें कि बिजनेस मार्केटिंग में प्रमोशन कॉल या मैसेज हेतु ट्राई अलग तरह का नंबर जारी करता है। अगर आप मैसेज या प्रमोशन कॉल किए 10 अंक वाला नंबर यूज़ कर रहे हैं तो 5 दिन के अंदर आपका सिम बंद कर दिया जाएगा। ट्राई के नियम (TRAI New Rule) के मुताबिक, 10 डिजिट वाले नंबर किसी मार्केटिंग या प्रमोशन कॉल या मैसेज के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: पैन और आधार लिंक करने का झंझट खत्म! सरकार ने New आदेश किया जारी।
एयरटेल ने शुरू किया काम।
ट्राई के नए नियम के घोषणा (TRAI New Rule) के बाद टेलीकॉम कंपनी एयरटेल नहीं लगाने का काम शुरू कर दिया है। जिसके बाद मोबाइल ग्राहकों को 10 अंक वाले नंबर से प्रमोशनल मैसेज और कॉल से निजात मिलेगी साथ ही प्रमोशनल कॉल के आड़ में हो रहे फर्जीवाड़ा से लोगों को छुटकारा मिलेगा।