Balika Samridhi Yojana: देश की मोदी सरकार बच्चियों के लिए कई सारी योजनाएं समय-समय पर लॉन्च करती रही हैं। इन योजनाओं के माध्यम से सरकार का प्रयास बच्चियों के भविष्य को बेहतर करना और इनके लाइफस्टाइल में सुधार करना है। ऐसी ही एक स्कीम के बारे में हम बताएंगे जिसका नाम बालिका समृद्धि योजना (Balika Samridhi Yojana) है।
बालिका समृद्धि योजना क्या है?
केंद्र सरकार के द्वारा बालिका समृद्धि योजना (Balika Samridhi Yojana) को बच्चियों के लिए साल 1997 में पेश किया गया है। इस योजना के जरिए निर्धन वर्ग के बच्चों के भविष्य को बेहतर करने के लिए शुरू किया गया है। इसके तहत निर्धन श्रेणी के बच्चियों के मां-पापा को वित्तीय मदद दी जाती है।
ये भी पढ़ें: बेरोजगार युवाओं को हर महीने मिलेंगे 1000 रूपए, जानिए योजना की पात्रता और आवेदन प्रक्रिया।
बालिका के लिए लाभ की राशि।
बता दें कि बालिका समृद्धि स्कीम (Balika Samridhi Yojana) के तहत लड़की के जन्म के साथ 500 रुपए गिफ्ट में दिए जाते हैं। साथ ही लड़की के एजुकेशन के लिए सालाना छात्रवृत्ति इस योजना के तहत मिलती है। वर्ग 1 से लेकर 3 तक सालाना 300 रूपए, कक्षा 4 से 5 के लिए क्रमशः 500 और 600 रूपए, वर्ग 6 और 7 के लिए सालाना 700 रूपए, कक्षा 8 के लिए 800 रूपए, कक्षा 9 और 10 के लिए सालाना 1000 रूपए।
योजना का उद्देश्य।
बेटियों के जन्म लेने पर फैमिली और समाज के रवैया को बदलना इस योजना (Balika Samridhi Yojana) का मुख्य उद्देश्य है। लड़कियों के शिक्षा को प्रोत्साहित करना। इस योजना के जरिए पहली वर्ग से ही बच्चियों को छात्रवृत्ति दी जाती है। जब तक लड़की कानूनी रूप से 18 साल की नहीं होती, तब तक उनका पालन पोषण करना। साथ ही लड़की की आमदनी सृजित करने योग्य बनाना, जिससे वह अपने लाइफ में कुछ कर सके।
आवेदन की प्रक्रिया।
बता दें कि ग्रामीण इलाकों में इस योजना को चलाने का जिम्मा इंटीग्रेटेड चाइल्ड डेवलपमेंट सर्विसेज (ICDS– Integrated Child Development Services) की है, वहीं शहरी इलाकों में स्वास्थ्य अफसरों के द्वारा चलाया जाता है। ग्रामीण इलाकों में आंगनबाड़ी केंद्रों एवं शहरी इलाकों में स्वास्थ्य केंद्रों पर मिलते हैं। आप वहां जाकर आवेदन फॉर्म जमा कर इस योजना (Balika Samridhi Yojana) के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स।
बालिका समृद्धि स्कीम (Balika Samridhi Yojana) में आवेदन के लिए आवेदन के वक्त बालिका का जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता का आईडेंटिटी सर्टिफिकेट जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी या बैंक अकाउंट आदि की आवश्यकता होती है।
ये भी पढ़ें: पैन और आधार लिंक करने का झंझट खत्म! सरकार ने New आदेश किया जारी।
कौन होगा लाभांवित?
ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में रहने वाले बीपीएल परिवार, सब्जी एवं फल तथा कूड़ा बीनने वाले लोगों को इसका फायदा मिलता है। अगस्त 1997 के बाद बीपीएल फैमिली में पैदा हुई लड़कियों को इस स्कीम (Balika Samridhi Yojana) का लाभ मिलता है। एक फैमिली में अधिकतम दो लड़कियों को ही इस स्कीम का लाभ मिलता है।
योजना के नियम और शर्तें।
बालिका समृद्धि योजना (Balika Samridhi Yojana) के तहत बालिका का अकाउंट खोला जाता है जिसमें सरकार की ओर से दी जाने वाले राज्य जमा की जाती है। सरकार द्वारा जमा की गई राशि को एनएससी (NSC) और पीपीएफ (PPF) में निवेश का विकल्प मिलता है इस योजना में मिलने वाले लाभ का एक हिस्सा बालिका के नाम पर बालिका कल्याण विभाग योजना के तहत जमा की जा सकती है।
इसके अलावा इस योजना (Balika Samridhi Yojana) के तहत मिलने वाली राशि का उपयोग टेक्स्ट बुक और यूनिफॉर्म खरीदने के उपयोग में किया जा सकता है। बची हुई राशि पर सरकार द्वारा ब्याज दी जाती है जो बच्ची के 18 वर्ष पूरा होने पर उसके अविवाहित होने का सर्टिफिकेट देकर खाते में जमा राशि को लिया जा सकता है।