Sarkari Yojna: अमूमन सभी लोगों ने पीएम जनधन अकाउंट के बारे में जरूर जानते होंगे। देश के पीएम नरेंद्र मोदी भी अक्सर अपने भाषणों में जन धन योजना का जिक्र करते हैं। इस योजना की विशेष बात यह है कि इसके तहत आप जीरो बैलेंस खाता खुलवा सकते हैं। इस अकाउंट के माध्यम से 10,000 रुपये का लाभ उठा सकते हैं। इस अकाउंट को ओपन करने पर पर चेक बुक, दुर्घटना बीमा और ओवरड्रॉफ्ट फैसेलिटी सहित कई दूसरे लाभ भी मिलते हैं।
कितना मिलेगा ओवरड्राफ्ट।
जन धन स्कीम (Sarkari Yojna) के तहत अगर आपके खाते में पैसा नहीं है। इस स्थिति में 10,000 रुपये तक ऑवरड्रॉफ्ट की सुविधा दे सकते हैं। ये (Sarkari Yojna) सुविधा कम समय के लोन की तरह है। पहले ये राशि 5,000 रुपये थी। सरकार ने इस सुविधा में बढ़ोतरी कर 10,000 रुपये कर दिया है।
ये भी पढ़े: इस डिवाइस से पूरी जिंदगी फ्री में चलेगा टीवी, बिना रिचार्ज उठा सकेंगे 250 चैनल्स के मजे।
ओवरड्राफ्ट के लिए मापदंड।
बता दें कि 10,000 रुपये ओवरड्राफ्ट की सुविधा के लिए जनधन अकाउंट न्यूनतम 6 माह से अधिक पुराना होना चाहिए। इसमें पैसा निकालने वालों की आयु 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं 6 माह कम पुराने खाता पर 2000 रुपये तक ओवरड्रॉफ्ट की फैसिलिटी मिलती है। इस सुविधा का उद्देश्य कई आमदनी वाले लोगों की जरूरतों को पूरी करना है। उन्हें बिना किसी परेशानी के लोन उपलब्ध कराना है। मूल रूप से ओवरड्राफ्ट का अर्थ है कि बैंक कस्टमर्स को एक निश्चित राशि उधार की परमिशन देता है। लोन पर इंटरेस्ट लगता है।
कैसे खोले खाता?
प्रधानमंत्री जनधन (Sarkari Yojna) स्कीम के तहत खाता पब्लिक सेक्टर बैंकों में अधिक खोला जाता है। लेकिन, आप चाहें तो निजी बैंक में अपना जनधन खाता खोल सकते हैं। आपके पास कोई और बचत खाता है तो आप उसे जनधन एकाउंट में बदल सकते हैं। देश में रहने वाला कोई नागरिक, जिसकी आयु 10 साल या उससे अधिक है, जनधन अकाउंट खुलवा सकता है।
Hil
Hiii.
Hii
Hii
Hii