Railway Free Food: ट्रेन में रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं। इनमें से कई लोग काफी लंबी दूरी तय करने के लिए ट्रेन सेवा लेते हैं। इंडियन रेलवे के द्वारा संचालित ट्रेनें कंजेशन, प्राकृतिक या मरम्मत कारणों से अक्सर लेट होती हैं। कई दफा ये ट्रेनें घंटों की देरी से चलती है जिसके चलते यात्रियों को दो-चार होना पड़ता है। इसलिए भारतीय रेलवे कुछ विशिष्ट यात्रियों को ट्रेन लेट होने पर मुफ्त में भोजन की सुविधा उपलब्ध कराता है।
इन ट्रेनों में मिलेगी सुविधा।
बता दें कि अगर आप शताब्दी, राजधानी या दुरंतो से सफर कर रहे हैं और ट्रेन कौन स्टेशन पर पहुंचने में 2 घंटा या उससे अधिक की देरी हो गई है तो रेलवे आपको मुफ्त भोजन (Railway Free Food) उपलब्ध कराएगा। खाने में लंच या फिर डिनर समय के हिसाब से मील तैयार की जाएगी। आपको चाय, कॉफी व बिस्किट भी दिया जाएगा। अगर आप प्रीमियम ट्रेन से सफर कर रहे हैं और ट्रेन लेट जाती है तो वह रेलवे की इस सुविधा का लाभ उठाना चाहिए।
ये भी पढ़ें: रेलवे मात्र 40 रुपये में रेलवे स्टेशन पर दे रहा रूम, मिलेगा यात्रियों को आराम।
ट्रेन लेट होने पर मिलेगा लाभ।
भारतीय रेलवे में यात्रा करने वाले यात्रियों को कई दफा ट्रेन का लंबे वक्त तक इंतजार करना पड़ता है। ट्रेन अपने निर्धारित समय से कई दफा लेट होती है मगर अब अगर आपकी ट्रेन लेट होती है तो आपको रेलवे के द्वारा मुफ्त में खाने (Railway Free Food) की सुविधा दी जाएगी। रेलवे कुछ विशिष्ट पैसेंजर्स को मुफ्त खाने की सुविधा दे रहा है।
जानें IRCTC का नियम।
आईआरसीटीसी के नियम के मुताबिक यात्रियों को फ्री मील (Railway Free Food) की सुविधा मिलती है। यह सुविधा उस वक्त आपको दी जाती है जब आपकी ट्रेन 2 घंटे या उससे अधिक लेट होगी। इस सुविधा का फायदा एक्सप्रेस ट्रेन के यात्री ही उठा सकते हैं। यह खबर राजधानी, दुरंतो और शताब्दी जैसी एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा करने वालों के लिए काफी काम की साबित हो सकती है।
ऑनलाइन टिकट बुकिंग में मिलेगी सुविधा।
आईआरसीटीसी द्वारा ट्रेन लेट होने पर यात्रियों को निशुल्क भोजन (Railway Free Food) उपलब्ध कराने के साथ-साथ रेलवे ऑनलाइन पोर्टल से टिकट बुक कराने वालों को यह सुविधा मिल रही है की अगर आप किसी वजह से अपनी ट्रेन मिस करते हैं तो आपको पैसा रिफंड हो सकता है। इसके लिए आपको द्वारा ट्रेन छूटने से 1 घंटे के अंदर आपको TDR फॉर्म भरकर रेलवे काउंटर पर जमा करना जरूरी होता है।