BCECE DLRS Recruitment 2023: बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में संविदा पर नियुक्ति की प्रक्रिया बुधवार को पुनः प्रारंभ हो गई है। अब बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड को बहाली का जिम्मा दिया गया है। बोर्ड की पोर्टल पर आवेदन मांगा गया है। उम्मीदवार 12 मई तक आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आनलाइन ही आवेदन शुल्क का भुगतान होगा। भू सर्वेक्षण हेतु 10 हजार से ज्यादा पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया बीते वर्ष अक्टूबर में शुरू हुई थी।
BCECE DLRS Recruitment 2023 के इन पदों पर होगी बहाली।
BCECE DLRS Recruitment 2023 के लिए विभाग अपने स्तर से नियुक्ति कर रहा है। आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात विभाग ने इसे स्थगित करने का फैसला लिया। निर्धारित हुआ कि विभाग के बजाय बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड पैनल बनाएगा। संविदा नियुक्ति में सबसे ज्यादा 8244 पद अमीन के हैं। सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के 355, कानूनगो के 758 और लिपिक के 744 पद हैं।
जाने कितना होगा वेतन।
बिहार में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा निकाली गई बहाली (BCECE DLRS Recruitment 2023) में विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी की 59 हजार, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो का 36 हजार विशेष सर्वेक्षण अमीन का 31 हजार और विशेष सर्वेक्षण लिपिक की 25 हजार सैलरी होगी।
BCECE DLRS Recruitment 2023 के लिए आवेदन की महत्वपूर्ण तिथि।
विभागीय नोडल पदाधिकारी ने बहाली (BCECE DLRS Recruitment 2023) की प्रक्रिया की विस्तृत
ब्यौरा दिया है। इसके मुताबिक रजिस्ट्रेशन-ऑनलाइन आवेदन भरने और शुल्क जमा करने की शुरूआत 13 अप्रैल से होगी। इस दिन से योग्य उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे। ऑनलाइन आवेदन भरने के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 12 मई तय की गयी है। उम्मीदवारों 18 मई से 20 मई तक आवेदन में सुधार कर सकते हैं। प्रवेश पत्र अपलोड करने और अन्य जानकारी बाद में मिलेगी।
BCECE DLRS Recruitment 2023 के लिए रिक्तियां और उनके लिए जरूरी योग्यता।
BCECE DLRS Recruitment 2023 के लिए जिन पदों पर रिक्तियां निकाली गई हैं उनके लिए जरूरी योग्यता इस प्रकार से है।
- विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के 355 पद हैं। योग्यता में सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक और 2 साल का अनुभव।
- विशेष सर्वेक्षण कानूनगो के 758 पद हैं। योग्यता में तीन साल का सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और 2 वर्ष का अनुभव।
- विशेष सर्वेक्षण अमीन के 8244 पद हैं। योग्यता में तीन वर्षीय सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और 2 साल का अनुभव जरूरी है। वहीं विशेष सर्वेक्षण लिपिक के 744 पद हैं और इसके लिए ग्रेजुएशन होना जरूरी है।
BCECE DLRS Recruitment 2023 के लिए आवेदन शुल्क।
BCECE DLRS Recruitment 2023: सामान्य जाति, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, बीसी, को आवेदन शुल्क के रूप में ₹800 का भुगतान करना होगा इसके अलावा एसटी, एससी को ₹400 आवेदन शुल्क देना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान का ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से भुगतान किया जा सकेगा।