अगर आप क्रिकेट देखते हैं तो एबी डिविलियर्स को जरुर जानते होंगे। एबी डी विलियर्स अपनी धुआंधार बल्लेबाजी और मैदान के चारों तरफ शॉट खेलते थे जिस वजह से उन्हें मिस्टर 360 डिग्री के नाम से जाना जाता है। एबी डी का जन्म 17 फरवरी 1984 को साउथ अफ्रीका में हुआ था। एबीडी पूरा नाम अब्राहम बेंजामिन डीविलियर्स है।
एबी डिविलियर्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है मगर वह घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। डिविलियर्स ने क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं। एबी डिविलियर्स के नाम एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 50, सबसे तेज शतक और 150 रन बनाने का रिकॉर्ड है। डीविलियर्स दक्षिण अफ्रीका के कप्तान भी रह चुके हैं। साथ ही कई मैचों में विकेटकीपर की भूमिका निभाते नजर आए।
एबी डीविलियर्स आतिशी बल्लेबाजी के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं। वह अपने साथी खिलाड़ी फाक डू डुप्लेसिस के साथ एक ही स्कूल में पढ़े हैं। डिविलियर्स मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए सबसे अधिक प्रसिद्ध है और उनकी प्रतिभा भी उस वक्त निखरकर आती है जब उनकी टीम दवाब में रहती है और टीम को उनसे शानदार प्रदर्शन की दरकार होती है।
बता दें कि डिविलियर्स रचनात्मक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। विकेटकीपर और स्लिप में कई कलात्मक शॉट खेलकर उन्होंने अपनी टीम को चैंपियन बनाया है। डिविलियर्स की पत्नी डेनियल स्वार्ट की बेहद खुबसूरत हैं। फैंस भी उन्हें खूब पसंद करते हैं।
डिविलियर्स की लव स्टोरी काफी रोचक हैं। उन्होंने गर्लफ्रेंड डेनियल स्वार्ट को 5 साल तक डेट किया और फिर शादी रचाई। डिविलियर्स ने 2012 में ताजमहल के सामने ही अपनी प्रेमिका डेनियल स्वार्ट को प्रपोज किया। ये दोनों उस समय आईपीएल टूर्नामेंट के चलते भारत में ही मौजूद थे।