आपको बताते चलें कि तिलकामांझी के आगे सरकारी बस स्टैंड के नजदीक से काॅर्मेल स्कूल तक ग्रीन जोन को लेकर काफी जोरों शोरों काम किया जा रहा है। दरसल सरकारी बस स्टैंड की निर्माण हो रहे नयी दीवार पर मशीन के द्वारा पेंट कर दीवारों पर चित्र बनाने वाले कलाकारों द्वारा भगवान बुद्ध, पत्ते सहित फूल बनाये जा रहे हैं। आपको बता दें कि इस ग्रीन जोन में रात के समय रास्ते में कहीं भी अंधेरा नहीं रहेगा।
लाइट के अतिरिक्त CCTV कैमरे लगाई जाएगी ताकि इस क्षेत्र में जाने वाले सभी लोगों की गतिविधियां कैद हो सके। रात में पुलिस गश्ती के अतिरिक्त लगाये गये पेड़-पौधे की रखवाली हेतु माली और जोन में गार्ड की भी तैनाती की जायेगी। साथ ही इस इलाके में शहर का दूसरा वर्टिकल गार्डेन तैयार किया जायेगा। फिलहाल शहर में पूर्व रेलवे का सबसे बड़ा वर्टिकल गार्डेन का निर्माण भागलपुर रेलवे स्टेशन के परिसर में हुआ है। ग्रीन जोन में एरिया में एक नहीं 3 वर्टिकल गार्डेन का निर्माण होगा।
इस गार्डेन का निर्माणसरकारी बस स्टैंड के पास, डीएम आवास के बने तिराहे चौक व कॉर्मेल स्कूल के पास होगा। हालांकि यह गार्डेन काफी खूबसूरत होगा। वहीं इस इलाके में विक्टोरिया लाइट भी लगाये जायेंगे। हालांकि जिन दीवारों पर पेंटिंग की गयी है, उसे लोहे के जालीनुमा जाला से घेर दिया जायेगा। और यदि कोई दीवारोंं वाली जगह पर दुकान लगाता है तो उस पर जुर्माना भी लगाया जायेगा। साथी जो पौधे लगाये गये है उनके बड़े होने तक उनकी सही से देखभाल की जायेगी।