बैंगलोर में आयोजित हुए 60वी नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में बिहार राज्य की बेटी सान्वी चौहान ने 9-11 उम्र के वर्ग ग्रुप में स्वर्ण पदक हासिल कर परिवार के साथ-साथ राज्य का नाम भी रौशन कर दिया है। आपको बता दें कि सान्वी ने सबसे कम समय में 200 मीटर के रिंक रेस को पूरा कर के नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया है। जिसके वजह से बिहार राज्य को स्केटिंग में पहला स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ है। बिहार स्केट एसोसिएशन ने इसके लिए सान्वी और उसके कोच अभिषेक को बधाई दी है।
हालांकि बिहार की बेटी सान्वी चौहान ने अपने जीत का श्रेय अपने कोच अभिषेक कुमार और अपनी मां अनुपमा कुमारी को दिया। सान्वी ने बताया की मेरी मां ही है जिन्होंने मुझे सुबह 4:00 बजे से 7:00 बजे तथा फिर शाम 4:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक उनकी प्रैक्टिस में बिना किसी अवकाश के मदद करती रही। वहीं सान्वी के कोच अभिषेक ने बताया की शुरुआत से ही सान्वी बहुत मेहनती छात्रा है
हालांकि सान्वी ने पहले भी सीबीएसई नेशनल गेम्स 2019 में रजत पदक हासिल प्राप्त किया था। उसके बाद से उसने नेशनल पदक को ही अपना टारगेट बनाया और बिना उचित संसाधन के मेहनत किया। उसने प्रैक्टिस के लिए कभी राबड़ी आवास तो कभी ईको पार्क के रोड पर ही प्रैक्टिस करते हुए आज यह मुकाम हासिल किया है। आपको बता दें कि ये उन तमाम बच्चों के लिए एक बड़ी सीख है कि अपने लक्ष्य के लिए निरन्तर प्रयाश करते रहने से एक दिन सफलता अवश्य मिलती है।