बजाज प्लेटिना देश की सबसे अधिक माइलेज देने वाली शानदार मोटरसाइकिल में से एक है। इंडियन मार्केट में 65 हजार से कम में माइलेज 100KM तक टू व्हीलर कंपनियों में अधिक माइलेज व अच्छे डिजाइन के साथ बाइक लॉन्च करने की होड़ लगी हुई है। ऐसे में प्लेटिना रेंज में 2 बाइक- Platina 100 व Platina 110 हैं। हालांकि इन दोनों में से प्लेटिना 100 सस्ती है। प्लेटिना 100 की शुरुआती कीमत 64653 रुपये है। बता दें कि प्लेटिना 100 बाइक में बीएस6 नॉर्म्स वाला 102 सीसी का 4-स्ट्रोक, डीटीएस-आई, सिंगल सिलेंडर इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन इंजन मिलता है। और फीचर्स भी कम हैं।
आपको बता दें कि फिलहाल मार्केट में इस कंपनी की बहुत सारी बाइक चल रही है। जो आपको बेहतरीन डिजाइन व शानदार माइलेज के साथ मिलेगा। अपनी माइलेज की वजह से ही इस बाइक ने अन्य बाइक कंपनियों को दातो तले चने चबाने को मजबूर कर दिया। यदि इस पर कोई व्यक्ति लोन लेना चाहे तो उसे बहुत ही आसानी से मिल सकता है, यदि वह लोन के आवश्यक शर्तों को पूरा करता है। बजाज प्लेटिना 100 बाइक में लॉन्ग और Soft Seat, Disc Brakes (Optional), Wide Rubber Footpad, एलईडी डीआरएल्स, हैलोजन हैडलाइट, टैंक पैड्स, एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गॉज, कॉम्बी ब्रेकिंग सस्टम, बल्ब टाइप टेललाइट व टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स मिलते हैं।
बजाज प्लेटिना 100 बाइक में बीएस6 नॉर्म्स वाला 102 सीसी का 4-स्ट्रोक, DTS-i, Single Cylinder Electronic Injection Engine मिलता है, जो 7500 आरपीएम पर 7.9 पीएस पावर और 5500 आरपीएम पर 8.3 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इंजन में 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। बजाज प्लेटिना 100 में इलेक्ट्रिक स्टार्ट का भी विकल्प मिलता है। यह 3 वेरिएंट- Platina 100 ES Drum, Platina 100 ES Disc और Platina 100 KS Alloy में आती है, जिनका कर्ब वेट क्रमशः 119 किलोग्राम, 117.5 किलोग्राम और 116 किलोग्राम है।
इसे ट्यूब्युलर सिंगल डाउन ट्यूब लोअर क्रैडल फ्रेम पर बनाया गया है। इसके फ्रंट में 135 मिलीमीटर की Hydraulically Telescopic टाइप सस्पेंशन है। वहीं, रियर साइड में 110 मिलीमीटर के Spring On Spring Suspension, नाइट्रॉक्स गैस कैनिस्टर है। साथ ही इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट में 240 मिलीमीटर फ्रंट डिस्क ब्रेक्स मिलते हैं और रियर में 110 मिलीमीटर के ड्रम ब्रेक्स आते हैं, जो एंटी स्किड ब्रेकिंग सिस्टम से लैस होते हैं। वहीं, ड्रम ब्रेक वेरिएंट में फ्रंट और रियर साइड पर क्रमशः 130mm और 110mm के ड्रम ब्रेक मिलते हैं।