आपको बता दें कि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) द्वारा मंगवायी गयी 75 नयी CNG बसों का परिचालन शुरू करने को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। फिलहाल इन बसों में लगे पैनिक बटन को एक्टिवेट किया जा रहा है। वहीं जिन बसों के पैनिक बटन को एक्टिवेट किया जा चुका हैं, उन बसों का रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा होने के बाद बसों का परमिट तैयार किया जायेगा। बता दें कि आने वाले अगले 15 से 20 दिनों में बसों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी और इनका परमिट भी जारी हो जायेगा।
उसके बाद दिसंबर माह के अंत तक या फिर जनवरी के पहले सप्ताह में इन बसों का परिचालन प्रारंभ हो जायेगा। आपकों बता दें कि इन 75 नयी बसों में 50 एसी और 25 नॉन एसी बसें शामिल हैं। इन बसों का परिचालन शुरू होने से पटना नगर बस सेवा पूर्ण रूप से प्रदूषणमुक्त हो जायेगी और डीजल चालित बसों का परिचालन पूर्ण रूप से बंद हो जायेगा। ज्ञात हो कि फिलहाल अभी नगर बस सेवा में 143 बसें हैं, जिनका परिचालन पटना शहर के अंदर के 9 रूटों और आसपास के 4 रूटों सहित कुल 13 रुटो में होता हैं।
इनमें 70 बसें CNG, 23 बसें इलेक्ट्रिक और 50 बसें डीजल हैं। हालांकि नयी सीएनजी बसों के आने से शीघ्र ही इनसे सभी 50 डीजल बसों को बदल दिया जायेगा और डीजल बसों को शहर के बाहर के लंबी दूरी वाले रुटों में डाल दिया जायेगा। एसी बसों का किराया इलेक्ट्रिक बसों के समान होगा, क्योंकि वे भी एसी हैं। हालांकि, बीएसआरटीसी ने अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है।