बिहार के बेतिया और पड़ोसी राज्य यूपी के कुशीनगर तक आवाजाही और आसान हो जाएगा। इन दोनों जगहों को जोड़ने वाली सड़क का एलाइनमेंट स्वीकृत हो गया है। जल्द ही नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा इसकी विधिवत मंजूरी मिलने की संभावना है और फिर भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई प्रारंभ हो जाएगी।
पथ निर्माण विभाग की मानें, तो बेतिया की मनुआपुल- पतजरिवा नई सड़क के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। टोटल 29.22 किमी की इस नई सड़क के तहत गंडक नदी पर एक पुल का निर्माण होगा। यह पुल 11.24 किलोमीटर लंबी होगी। जानकारी के मुताबिक, जल्द इस सड़क के डीपीआर तैयार करने से लेकर आगे की प्रक्रिया आरंभ होगी। इस सड़क के निर्माण हो जाने से यूपी और बिहार के बीच दूरी बहुत कम होगी। यूपी में कुशीनगर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-730 से यह सड़क जुड़ेगी।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा इस सड़क का निर्माण किया जाना है, जिसका 727 एए दिया गया है। इस प्रोजेक्ट का 27.18 किमी हिस्सा बिहार में और 2.04 किमी उत्तर प्रदेश में बनेगा । इस सड़क के निर्माण होने से बिहार के पश्चिम चंपारण तथा यूपी के कुशीनगर, तमकुही राज और आसपास के इलाके के लोगों को आवाजाही में काफी सुविधा होगी।