भारत में मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में गाड़ियों की काफी बिक्री होती है। इस सेगमेंट हुंडई क्रेटा का जलवा काफी लंबे वक्त से बरकरार है। इसी सेगमेंट में दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार किआ की सेल्टोस है। अन्य मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में ज्यादा कोई शानदार विकल्प नहीं है। मगर जल्द टाटा मोटर्स इसमें कदम रखने जा रही है। टाटा के पास अब 4 मीटर तथा 4.6 मीटर में क्रमशः नेक्सन एवं हैरियर मौजूद हैं। लेकिन इन दोनों के बीच आने वाली नई एसयूवी होगी। यानि, क्रेटा एवं सेल्टोस को जल्द ही टाटा मोटर्स की कार से कड़ी टक्कर मिलने जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, आने वाली नई एसयूवी वर्तमान नेक्सन पर ही बेस्ड होगी, लेकिन इसकी लंबाई नेक्सन से ज्यादा लगभग 4.3 मीटर होगी। कंपनी इस नई एसयूवी का नाम Blackbird रख सकती है। फिलहाल यह नाम फाइनल नहीं है और इसमें बदलाव संभव है।
अपकमिंग ब्लैकबर्ड एसयूवी टाटा मोटर्स की सबसे अधिक बिक्री वाली कार Nexon के एक्स1 प्लेटफॉर्म पर बन सकती है। लेकिन इसका आकार बड़ा होगा तथा इस वजह से इसमें अधिक बड़ी जगह और ज्यादा बूटस्पेस देखने को मिलेगा। इसका डिजाइन नया दिया जा सकता है और इसका फ्रंट एवं बैक लुक विभिन्न डिजाइन में मिलने की उम्मीद है।
इस एसयूवी में एक नए 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का उपयोग किया जा सकता है। जो कि नेक्सन के 1.2-लीटर रेवोट्रॉन इंजन से अधिक बड़ा तथा पावरफुल होगा। यह इंजन 160 hp की पॉवर जनरेट करेगा। इसके साथ ही इसमें मैनुअल तथा ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का आप्शन मिल सकता है। इस कार की स्टार्टिंग एक्स शोरूम कीमत लगभग 11 लाख रुपये होने की उम्मीद है।अपकमिंग ब्लैकबर्ड की भारतीय मार्केट में Hyundai की Creta से टक्कर होगी।