बिहार के पटना एनआईटी का देश में अलग स्थान है और इस बार तो सेशन 2023 में पास होने वाले छात्रों के लिए प्लेसमेंट सेशन की शुरुआत हो गई है। मगर इस दफा प्लेसमेंट को लेकर संस्थान में गजब का परिवर्तन देखने को मिला है। प्लेसमेंट सेशन के शुरुआत में ही अभी तक संस्थान में 70 से ज्यादा कंपनियां चुकी है और कई कंपनियों ने तो छात्रों को लाखों रुपए के पैकेज ऑफर किए हैं। संस्थान में प्लेसमेंट को लेकर दिख रहे परिवर्तन की बयार को देखकर छात्रों में काफी उत्साह का माहौल है।
खबर के अनुसार, पटना एनआईटी में 4 महीने पहले प्लेसमेंट सेशन शुरू हुआ था और अभी तक 70 से ज्यादा कंपनियां यहां आकर छात्रों को लाखों रुपए के सालाना पैकेज ऑफर कर चुकी है। कई बड़ी कंपनियों ने पटना एनआईटी के छात्रों पर विश्वास जताते हुए लाखों रुपए के पैकेज ऑफर किए हैं। छात्र कई कंपनियों को मना कर चुके हैं ऐसे में दर्जनों कंपनियां फिर से संस्थान का दौरा कर रही है।
मालूम हो कि किसी भी संस्थान के लिए प्लेसमेंट तथा अन्य व्यवस्था शानदार मानक के तौर पर जाना जाता है। मगर दो से तीन सत्रों की बात करें तो संस्थान में 30 से 35 कंपनियां ही आती थी और इस बार सत्र 2023 के लिए यह रिकॉर्ड टूट गया है और अभी तक 70 से ज्यादा बड़ी बड़ी दिग्गज कंपनियां संस्थान आ चुकी है। ऐसे में छात्रों को कई विकल्प मिल रहे हैं। इस बदलाव की बयार से छात्रों की आंखों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है।
संस्थान के प्लेसमेंट सेल के अधिकारी कहते हैं कि सेशन 2023 के लिए अभी तक छात्र को 52 लाख रुपये के पैकेज ऑफर मिले हैं। वहीं न्यूनतम पैकेज सालाना 5.2 लाख रुपये का है। इस सेशन में औसतन पैकेज 16.51 लाख रुपये प्रतिवर्ष है। इसमें और बढ़ोतरी की उम्मीद जतायी जा रही है। बता दें कि वर्ष 2020-21 के सत्र में सबसे ज्यादा पैकेज 44 लाख का था। जबकि मिनिमम 3.6 लाख रुपये का था।ज्ञवहीं, 2021-22 सेशन में 1.6 करोड़ का उच्चतम पैकेज ऑफर किया गया था।
एनआईटी पटना में अब तक जिन कंपनियों ने विजिट किया है उनमें वेस्टर्न डिजिटल कॉरपोरेशन, एडोबी, अशोक लीलैंड, ओएलएक्स, रिलायंस, वीजा, जिंदल स्टील, टाटा प्रोजेक्ट, ओरेकल, आईसीआईसीआई बैंक, मोर्गन स्टैनली, बीपीसीएल, डिलाइट, सैमसंग, आदित्य बिरला कैपिटल और नेट मेड्स आदि शामिल हैं।