बिहार के रेलवे यात्रियों के लिए गुड न्यूज़ है। राज्य के दो स्टेशन से दो स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि पहली ट्रेन दरभंगा से एर्नाकुलम और दूसरी ट्रेन दानापुर से एसएमभी बेंगलुरु के लिए चलेंगी। इन ट्रेनों का परिचालन कल से ही शुरु हो गया है। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने इस बारे में जानकारी दी है। स्पेशल ट्रेन का परिचालन 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक साप्ताहिक रूप में होगा। इस स्पेशल ट्रेन के चलने से यूपी और झारखंड के यात्रियों को सहूलियत होगी।
बता दें कि 21 नवंबर से 12 दिसंबर के बीच हर सोमवार को 03253 दानापुर-एसएमभी बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन चलेगी। दानापुर से यह ट्रेन शाम को 6:10 बजे चलेगी। 21.14 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., 18.39 बजे आरा और 19.33 बजे बक्सर पर ठहरते हुए 18.20 बजे बुधवार को एसएमभी बेंगलुरु पहुंचेगी।
रिटर्न में गाड़ी नंबर 03254 एसएसभी बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल 24 नवंबर से 15 दिसंबर तक सप्ताह के हर गुरुवार को 07.50 बजे एसएमभी बेंगलुरु से चलेगी। यह ट्रेन शनिवार के दिन पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. 04.08 बजे, 05.40 बजे बक्सर, आरा 06.53 बजे और 08.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में थ्री एसी के तीन कोच, टू एसी का एक कोच, स्लीपर श्रेणी के 12, एसएलआर के दो और साधारण वर्ग के छह कोच सहित टोटल 24 डिब्बे होंगे।
वहीं, दरभंगा से समस्तीपुर, बरौनी, जसीडीह, झाझा, धनबाद, रांची होते हुए स्पेशल ट्रेन एर्नाकुलम जाएगी। 21 नवंबर से 12 दिसंबर तक 05555 दरभंगा एर्नाकुलम स्पेशल हर सोमवार के दिन चलेगी। दरभंगा से रात्रि 9:15 बजे खुलने का टाइमिंग है। 24 नवंबर से 15 दिसंबर तक 05556 एर्नाकुलम-दरभंगा स्पेशल हर गुरुवार को रात 9.00 बजे एर्नाकुलम से चलेगी। इसमें स्लीपर के 12, टू एसी का एक, साधारण श्रेणी के छहष थर्ड एसी के तीन, तथा एसएलआर के दो डिब्बे सहित टोटल 24 डिब्बे होंगे।