बिहार के सिवान जिला को एक बड़ा सौगात मिलने जा रहा है। स्वास्थ्य सुविधाओं की दिशा में मैरवा खूब तरक्की कर रहा है। 568 करोड़ खर्च कर निर्माण होने वाले मेडिकल कॉलेज का तोहफा मैरवा को पूर्व में ही मिल चुका है। अब बिहार सरकार ने मैरवा में 7 करोड़ खर्च कर 30 बेड का सामुदायिक अस्पताल बनाने की मंजूरी प्रदान कर दी है। इसके लिए विभाग ने राशि भी जारी कर दिया है।
बता दें कि मैरवा रेफरल अस्पताल परिसर में नया सामुदायिक अस्पताल बनाया जाएगा। इसका जिम्मा बीएमएसआईसीएल कंपनी को दिया गया है। यह अस्पताल जी प्लस 3 मंजिला होगा यानी कि नीचले फ्लोर के अलावा तीन मंजिला भवन बनेगी। इसमें ग्राउंडफ्लोर से ऊपरी फ्लोर तक बेड लिफ्ट बनेगा, ताकि रोगियों को बेड के सहारे ऊपरी मंजिल तक ले जाया जा सके। इसमें कई प्रकार की अन्य मेडिकल सुविधाएं होंगी। ओपीडी के साथ वेटिंग एरिया होगा।
सीवान जिला के मैरवा रेफरल अस्पताल के कैंपस में 7 करोड़ रुपए खर्च कर बनने वाले सामुदायिक अस्पताल को 15 माह में पूरा करने का आदेश संबंधित विभाग ने दिया है। हालांकि फिलहाल मैरवा इलाके के मरीज रेफरल अस्पताल में उपचार कराते हैं। लेकिन इस हॉस्पिटल में कई तरह की सुविधाओं की कमी है। इसी को देखते हुए विभाग ने नए बिल्डिंग को बनवा कर सभी सुविधाओं से लैस हॉस्पिटल का निर्माण करेगा जिससे मरीजों को कोई दिक्कत नहीं हो।
अस्पताल प्रशासन ने भी सामुदायिक अस्पताल निर्माण हेतु एनओसी दे दिया है और इस संबंध में बीएमएसआईसीएल के उप महाप्रबंधक परियोजना ने सिविल सर्जन को 8 जुलाई को लेटर लिखकर अस्पताल भवन निर्माण हेतु जमीन उपलब्ध कराने की अपील की थी। इसके लिए 60 बाई 40 मीटर जमीन की जरूरत थी। इसमें कहा गया था कि यह भूमि संपर्क पथ से जुड़ा हुआ होना चाहिए, जिससे अस्पताल निर्माण हो सके।