TEAM INDIA ICC T20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई, लेकिन दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के बल्ले से एक बार फिर मुश्किल परिस्थितियों में अर्धशतक निकला। इंग्लैंड के विरुद्ध आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के एक वक्त 11.2 ओवर में 75 रन पर 3 विकेट गिरे हुए थे, लेकिन विराट कोहली ने 40 गेंदों में 50 रनों की पारी खेल टीम की नैया को पार लगाया। कोहली ने 4 चाैका और एक छक्का लगाया, इसी के साथ कोहली ने टी20 क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया। : Virat Kohli created this new history in T20 cricket
बता दें कि विराट ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4000 रन बनाने वाले इतिहास के पहले बल्लेबाज बने। इससे पहले, विराट एडिलेड में बांग्लादेश के विरुद्ध T20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने का रिकाॅर्ड बनाया था। उन्होंने श्रीलंका के महेला जयवर्धने के 1016 रनों के रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो 2014 में बनाया था। विराट को 4000 T20 रन पूरा करने के लिए 42 रनों की दरकार थी, जिसे उन्होंने सेमीफाइनल मैच के 15वें ओवर में आदिल राशिद की गेंद पर चौका जड़कर हासिल कर लिया। : Virat Kohli created this new history in T20 cricket
विराट को 2014 और 2016 दोनों T20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया, वह ऐसा करने वाले इकलौते पुरुष क्रिकेटर बने थे। विराट T20 क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। लिस्ट में वह कप्तान रोहित शर्मा, बाबर आजम, मार्टिन गप्टिल और पॉल स्टर्लिंग से आगे हैं। विराट का इस वक्त तकरीबन 140 का स्ट्राइक रेट तथा 50 से ज्यादा का एवरेज है। : Virat Kohli created this new history in T20 cricket
बता दें कि विराट T 20 वर्ल्ड कप 2022 में 6 मुकाबलों में सबसे अधिक 296 रन बनाए हैं। इस स्टार बल्लेबाज ने टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जबकि ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा ने लगातार संघर्ष किया है। विराट ने मेलबर्न में सुपर 12 मुकाबले में पाकिस्तान के विरुद्ध 53 गेंदों में बेहतरीन नाबाद 82 रनों की क्रिया पारी खेली तथा टूर्नामेंट में तीन अर्द्धशतक बनाकर टीम इंडिया को सेमीफाइनल तक ले जाने में अहम भूमिका निभाई। : Virat Kohli created this new history in T20 cricket