सोनपुर में होने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेला के मौके पर होने वाले यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए ईस्ट सेंट्रल रेलवे के द्वारा 7 और 8 नवंबर का चार जोड़ी मेला स्पेशल सवारी गाड़ी का परिचालन किया जाएगा। इसके साथ ही 7 और 8 नवंबर को सोनपुर-बछवारा-बरौनी और छपरा-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर हरियाणा मार्ग पर कुछ नियमित गाड़ियों का एक-एक मिनट के लिए अतिरिक्त स्टॉपेज दिया जा रहा है।
गाड़ी संख्या- 05202 सोनपुर-मुजफ्फरपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल ट्रेन 7 और 8 नवम्बर को सोनपुर से 00.45 बजे चलकर हाजीपुर, सराय, घोसवर हाल्ट, बिठौली, बेनीपट्टी, भगवानपुर, तुर्की, गोरौल, कुढ़नी तथा रामदयालू नगर के रास्ते मुजफ्फरपुर 02.40 बजे पहुंचेगी। रिटर्न में यह 05201 मुजफ्फरपुर-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला ट्रेन 07 और 08 नवम्बर को 03.00 बजे मुजफ्फरपुर से खुलकर निम्न स्टेशन/हॉल्ट पर ठहरते हुए सोनपुर 04.50 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर-05203 सोनपुर-छपरा कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल 7 और 8 नवम्बर को सोनपुर से 00.15 बजे चलकर परमानन्दपुर, अम्बिका भवानी हॉल्ट, नयागांव, दीघवारा, शीतलपुर, बड़ागोपाल, अवतारनगर, डुमरी जुवारा हाल्ट, पंचपटिया, छपरा ग्रामीण, गोल्डिनगंज तथा छपरा कचहरी पर रूकते हुये 02.30 बजे छपरा पहुंचेगी। रिटर्न में यह ट्रेन 05204 छपरा-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल ट्रेन 07 और 08 नवम्बर को छपरा से 03.45 बजे चलकर ऊपर दिए गए स्टेशन/हॉल्ट पर ठहरते हुये सोनपुर 06.10 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर-05205 सोनपुर-पाटलीपुत्र कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल 7 और 8 नवम्बर को सोनपुर से 00.05 बजे चलकर पहलेजाघाट, दीघाब्रिज हॉल्ट ठहरते हुये पाटलीपुत्र 00.45 बजे पहुंचेगी। रिटर्न में 07 तथा 08 नवम्बर को 05206 पाटलीपुत्र-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल 01.00 बजे पाटलीपुत्र से चलकर उपरोक्त स्टेशन और हॉल्ट पर ठहरते हुये सोनपुर 01.40 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या-05251 सोनपुर-पाटलीपुत्र कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल ट्रेन 7 और 8 नवम्बर को 02.00 बजे सोनपुर से खुलकर पहलेजाघाट, दीघाब्रिज हॉल्ट ठहरते हुये 02.35 बजे पाटलीपुत्र पहुंचेगी। रिटर्न में यह ट्रेन 07 तथा 08 नवम्बर को 05252 पाटलीपुत्र-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल ट्रेन पाटलीपुत्र से 03.05 बजे चलकर उपरोक्त स्टेशन और हॉल्ट पर ठहरते हुये सोनपुर 03.45 बजे पहुंचेगी।