रॉयल एनफील्ड जल्द ही भारतीय बाजार में अपने तीन नये बाइक्स पेश करने वाली है। ये सभी मोटरसाइकिल 650cc सेगमेंट में लांच होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक इन तीनों ही बाइक्स को कंपनी आगामी महीनों के अंदर पेश कर सकती है। ऐसे म Royal Enfield की कोई दमदार बाइक लेने की प्लान कर रहे हैं तो कुछ महीनों का इंतजार करने को कहेंगे। अपकमिंग बाइक्स की लिस्ट में Royal Enfield Shotgun 650, Royal Enfield Scrambler 650 तदा Royal Enfield Super Meteor 650 शामिल है।
ये तीनों ही 650 सीसी बाइक्स में कंपनी ने 648 सीसी इंजन का उपयोग किया है। ट्विन सिलिंडर के साथ यह इंजन आता है तथा 47PS की पावर तथा 52 एनएम की पीक टॉर्क पैदा कर सकता है। इन बाइक्स में स्लिपर तथा असिस्ट क्लच खुबी दिया है। वहीं इसके इंजन को सिक्स स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट है। कंपनी ने इन मोटरसाइकिल के फ्रंट में अपसाइड डाउन फोर्क्स का उपयोग किया है और वहीं रियर के तो इसमें आपको ट्विन शॉक अब्सॉर्बर्स मिल सकते हैं।
Royal Enfield की अपकमिंग बाइक्स के फीचर्स की बात करें तो अब इनमें कंपनी क्रोम क्रैश गार्ड, बड़ी विंडशील्ड, अलॉय व्हील्स, चौड़ा रियर फेंडर, फॉरवर्ड फुट पेग्स, बेहतर टर्न इंडीकेटर्स, बेहतरीन टेल लैम्प्स, मटर-शूटर एग्जॉस्ट सिस्टम, स्प्लिट सीट, ट्विन पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सेमि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर विद टर्न बाय टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। कंपनी इन बाइक को EICMA 2022 इवेंट के दौरान लॉन्च कर सकती है।