सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए गुड न्यूज़ है। राज्य सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग डीएलआरएस ने अमीन, एएसओ, लिपिक और क़ानूनगो के पदों पर 10,000 से अधिक पदों पर बहाली निकाली है। बहाली के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर से आरंभ हो गई है। अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो जल्द इस पद के लिए आवेदन करें। सरकारी नौकरी का यह बेहतर मौका है।
बता दें कि एएसओ के लिए 21 से 27 साल, लिपिक के लिए 21 से 40 साल कानूनगो और अमीन के लिए 18 से 37 साल उम्र निर्धारित की गई है। विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग वेतन निर्धारित किए गए हैं जिसमें एएसओ के लिए 59000 रूपए, कानूनगो के लिए 36,000 रुपए, अमीन के लिए 31,000 ओर लिपिक के लिए 25,000 वेतन निर्धारित है।
वहीं, कानूनगो के सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के साथ दो साल का अनुभव होना जरूरी है। एएसओ में सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक के साथ दो साल का अनुभव, अमीन के लिए सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और लिपिक के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कानूनगो के 758, एएसओ के 355 पद, लिपिक के 744 और सबसे अधिक अमीन के 8244 पद शामिल हैं।