दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS ने जुलाई माह में अपनी 225 सीसी की बाइक TVS Ronin को पेश किया था। बताया जा रहा था कि कंपनी इसी दिन एक साथ दो बाइक्स को बाजार में लांच कर सकती है। कंपनी की दूसरी बाइक TVS Zeppelin R कही जा रही थी, फैन्स को लंबे वक्त से इसका इंतजार है। 2018 ऑटो एक्सपो में कंपनी ने जेपेलिन आर क्रूजर बाइक का कॉन्सेप्ट वेरिएंट दिखाया था। जिसके बाद से इंडिया में इस बाइक के लांच की उम्मीद जताई जा रही है। यह बाइक अपने दमदार इंजन और स्टाइलिश लुक से लोगों को दीवाना बना सकती है।
विशेष बात है कि कंपनी ने इंडियन बाजार के लिए जेपेलिन आर नाम पहले ही पेटेंट कराया हुआ है। इस कारण से अभी इस बाइक के पेश होने की संभावना जताई जा सकती है। दिखने में जेपेलिन आर बाइक दमदार है। इसमें पीछे और आगे डिस्क ब्रेक, नीची सिंगल पीस सीट, चौड़े टायर और क्रूजर स्टाइल डिजाइन मिलते हैं। इसके साथ ही स्पोर्टी राइडिंग पोश्चर दिया गया है।
बाइक के विशेष खूबियों में एक एचडी कैमरा और फुल-एलईडी हेड लाइट है। इसमें हेडलैम्प कवर और एक कैमरा दिया गया है।
यह चारपहिया के डैश कैम की तरह होता है और आपकी सफर को दर्ज करने में मदद करता है। कंपनी ने बाइक के कॉन्सेप्ट वेरिएंट में 220cc एयर-कूल्ड इंजन दिया था, इसके साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी थी। इंजन 20PS तथा 18.5Nm पैदा करता है। इस पावरफुल इंजन के साथ जेपेलिन आर की टक्कर जावा, होंडा और रॉयल एनफील्ड से माना जा सकता है।