दीपावली और छठ पूजा में मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार आने वाले परदेसियों के लिए गुड न्यूज़ है। रेलवे के द्वारा एक पर्व स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने यह फैसला लिया है। रेलवे के मुताबिक यह पर्व पर स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर के रास्ते सहरसा और अंबाला के बीच चलेगी। यह ट्रेन गाड़ी नंबर 05521 बनकर 21 अक्टूबर से 11 नवंबर तक सहरसा से खुलेगी।
बता दें कि इस ट्रेन का परिचालन सप्ताह के हर शुक्रवार और मंगलवार को होगा। सहरसा से 9:20 ट्रेन खुलेगी और अगले दिन 12:30 बजे अंबाला पहुंचेगी। रिटर्न में 05522 वन कार 22 अक्टूबर से 12 नवंबर के बीच अंबाला से खुलेगी। इस दौरान जहां ट्रेन हर सप्ताह के बुधवार और शनिवार को दोपहर 3:30 बजे खुलेगी और अगले ही दिन संध्या 6:10 बजे सहरसा पहुंचेगी।
बताते चलें कि यह स्पेशल ट्रेन खगड़िया, मानसी, समस्तीपुर मोतिहारी और मुजफ्फरपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन के परिचालन होने से हरियाणा और पंजाब से बिहार आने वाले यात्रियों को खूब सहूलियत होगी।