राजधानी पटना में इंटरनेट चलाने वाले लोगों के लिए गुड न्यूज़ है। 5G का इंतजार कर रहे राजधानीवासी अब तेज डाटा रफ्तार का मजा ले सकेंगे। आज टेलीकम्युनिकेशंस सर्विस प्रोवाइडर कंपनी भारती एयरटेल ने अपनी अत्याधुनिक 5G सेवाओं को शुरू करने का ऐलान किया है। कंपनी अपने नेटवर्क का निर्माण और रोल आउट का निर्माण पूरा कर रहा है। एयरटेल 5G प्लस सेवाएं चरण मतदान से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होती होंगी। ग्राहक उन सुविधाओं का लाभ मोबाईल में उठा सकेंगे जो 5जी सक्षम होगा। ग्राहक इस सर्विस का यूज किसी एक्स्ट्रा शुल्क के तब तक कर पाएंगे जब तक रोल आउट ज्यादा व्यापक न हो।
एयरटेल की सेवाएं पटना रेलवे स्टेशन, पटना साहिब गुरूद्वारा, डाक बंगला, बेली रोड, मौर्या लोक, सिटी सेंटर मॉल, बोरिंग रोड, पाटिलपुत्र इंड्रस्ट्रियल एरिया व कुछ चुनिंदा जगहों पर उपलब्ध है। कंपनी पूरे सिटी में अपनी सेवाओं को मुहैया कराने के लिए नेटवर्क विस्तार कर रहा है। पटना एयरपोर्ट पर 5G की सुविधा मुहैया करा दी गई है, ताकि अल्ट्राफास्ट 5जी सेवा का लाभ देने वाला प्रदेश का यह पहला एयरपोर्ट होगा। अब पटना हवाईअड्डे से आने- जाने वाले लोग हाई स्पीड 5जी नेटवर्क का लाभ लेंगे।
अनुपम अरुणा ने लांच के मौके पर कहा कि मैं पटना में एयरटेल 5G प्लस के लॉन्च का ऐलान करते हुए काफी रोमांचित हूं। एयरटेल के कस्टमर आ मौजूदा 4G स्पीड से 20 से 30 गुना ज्यादा तक की रफ्तार के साथ अल्ट्रा फास्ट नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। हम पूरे राजधानी में इसका विस्तार करने की कवायद में है जो हमारे कंज्यूमर्स को मल्टीपल चैट, गेमिंग, इंस्टेंट फोटो अपलोड एवं एचडी वीडियो स्ट्रीमिंग जैसी एक्टिविटीज के लिए सुपरफास्ट एक्सेस प्रदान करेगा.”
वहीं, पटना में रिलायंस जिओ 5जी सर्विस दिसंबर के आखिर में शुरू कर सकती है। जबकि नए साल के शुरुआत में दरभंगा, गया, पूर्णिया, भागलपुर और मुजफ्फरपुर में यह सेवा शुरू होगी। नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी ने एक अक्टूबर को इंडिया मोबाइल कांग्रेश के छठे संस्करण में आधिकारिक रूप से भारत में 5G को लांच किया था। बिहार में 5G मोबाइल टेक्नोलॉजी से लैस करने के लिए दुरसंचार मिनिस्ट्री और प्रदेश की सरकार मिलकर काम कर रहे हैं और मुख्य रूप से लेटेन्सी को कम करने के लिए काम जारी है।